एक्सप्लोरर
Advertisement
साइलेंट किलर से कम नहीं ये 4 बीमारियां, शरीर को धीरे-धीरे बना देती हैं खोखला !
कई ऐसी बीमारियां हैं, जिन पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत होती है. इन बीमारियों को साइलेंट किलर के तौर पर जाना जाता है. इन डिजीज में जरा सी लापरवाही और आपका जीवन संकट में आ सकता है. इसलिए सावधान रहें.
Silent Killer Diseases : हेल्दी और फिट रहने के लिए लाइफस्टाइल और खानपान का दुरुस्त होना काफी आवश्यक होता है. हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, अगर आपने इन दोनों को बेहतर बना लिया तो कई तरह की बीमारियों से खुद को बचा सकते हैं. बिगड़ती लाइफस्टाइल और खराब डाइट की वजह से आजकल कम उम्र में ही गंभीर बीमारियों की चपेट में लोग आने लगे हैं. इनमें से कुछ बीमारियां तो कॉमन हैं लेकिन वे इतनी खतरनाक हैं कि धीरे-धीरे शरीर को खोखला बना देती हैं और साइलेंट किलर (Silent Killer Diseases) के तौर पर जानी जाती हैं. आइए जानते हैं ऐसी ही 4 बीमारियों के बारें में...
हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure)
हाई बीपी की समस्या काफी खतरनाक होती है. बढ़े हुए ब्लड प्रेशर पर अगर ध्यान न दिया जाए तो कई क्रोनिक बीमारियों का खतरा हो सकता है. WHO का अनुमान है कि पूरी दुनिया में 30-79 साल के 1.28 बिलियन लोग हाई ब्लड प्रेशर की चपेट में हैं. हार्ट डिजीज का यह प्रमुख कारण माना गया है. इस स्थिति में हार्ट अटैक का रिस्क भी रहता है.
डायबिटीज (Diabetes)
ब्लड शुगर लेवल का बढ़ाना आजकल हर किसी में काफी कॉमन हो गया है लेकिन यह काफी खतरनाक बीमारी है. शरीर में ब्लड शुगर का बढ़ना कई बीमारियों का कारण बन सकता है. इसकी वजह से अक्सर थकान, वजन कम होना, बार-बार पेशाब और प्यास लगने की समस्या होती रहती है. अगर अक्सर ही शुगर लेवल बढ़ा रहता है तो सावधान हो जाना चाहिए, क्योंकि इससे किडनी और हार्ट गंभीर तौर पर प्रभावित हो सकती है.
फैटी लिवर (Fatty Liver)
लिवर में फैट का बढ़ना भी काफी कॉमन है. शराब पीने या न पीने वालों दोनों में ही यह समस्या हो सकती है. हेल्थ एक्सपर्ट इस बीमारी को भी साइलेंट किलर मानते है. कई बार यह बीमारी लिवर सिरोसिस की वजह भी बन सकती है. यह स्थिति काफी गंभीर है. लिवर की बीमारियों को अनदेखा कर आप कई गंभीर बीमारियों को दावत दे सकते हैं.
नींद न आना (Insomnia)
अगर आपको नींद नहीं आती है तो इसे हल्के में लेने से बचें. अगर तत्काल इसमें सुधार नहीं किया गया तो कई तरह के डिसऑर्डर होने का खतरा रहता है. इससे स्लीप एपनिया हो सकता है. यह फिजिकल और मेंटल दोनों तौर पर शरीर को प्रभावित कर सकती है. स्टडी में पाया गया है कि नींद न आने की समस्या कई रोनिक बीमारियों को जन्म दे सकता है.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
विश्व
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
तहसीन मुनव्वरवरिष्ठ पत्रकार
Opinion