Health Tips: एक तेज याददाश्त सबके लिए आवश्यक होती है, फिर चाहे आप एक छात्र हों, कामकाजी पेशेवर हों या फिर कोई वरिष्ठ नागरिक हों. वास्तव में सभी लोगों को समय-समय पर भूलने की बीमारी होती है, वो भी तब जब वो काम के साथ अपना तालमाल बिठाने की कोशिश करते हैं. मगर लगातार खराब मेमोरी एक बहुत बड़ी समस्या हो सकती है. इससे न सिर्फ आपका प्रदर्शन प्रभावित होता है, बल्कि आगे की जिंदगी में आपकी याददाश्त पर गंभीर असर भी पड़ सकता है. वैसे याददाश्त का कमजोर होना किसी के बस की बात नहीं है, परंतु कुछ सरल उपायों को अपनाकर आप अपनी याददाश्त की हानि से खुद को बचा सकते हैं, तो आइए आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप अपने मस्तिष्क की हेल्थ को बेहतर बना सकते हैं.


खाने पर दें ध्यान
अक्सर आप अपने भोजन को छोड़कर तैलीय और मसालेदार भोजन का अधिक सेवन करते हैं. ऐसा खाना बाद में आपकी याददाश्त के कमजोर होने के लिए जिम्मेदार होता हैं. अपने भोजन को मिस करना यह आपको एक छोटी सी बात लग सकती है, मगर वास्तव में यह आपकी मानसिक हेल्थ पर एक बड़ा प्रभाव डालता है. ऐसे में आप अपने आहार में ज्यादा रंगीन फलों और सब्जियों को शामिल करें. फल और सब्जियां पोषक तत्वों और एंटीऑक्सिडेंट से भरपूर होती हैं, जो मुक्त कण क्षति से लड़ने में सहायक होते हैं. अपने आहार में ब्लूबेरी, टमाटर, पालक शामिल करना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है.


आप सक्रिय रहें
सक्रिय रहने का अर्थ यह नहीं है कि आपको जिम जाना चाहिए. इसके लिए आपको खुद को सक्रिय रखने की आवश्यकता है. ऐसे में आप खेल खेलें, टहलने जाएं, नृत्य करें आदि का प्रयास करें. मस्तिष्क की हेल्थ लिए शरीर का सक्रिय रहना आवश्यक है क्योंकि यह ब्लड सर्कुलेशन, मेटाबॉलिज्म में सुधार, मस्तिष्क की संरचना और कार्य में सुधार करता है.


सीखते रहना है आवश्यक
ज्यादातर लोग शारीरिक तौर पर सक्रिय रहने पर जोर देते हैं लेकिन ऐसे लोगों को मानसिक रूप से सक्रिय होने के महत्व के बारे में पता नहीं होता है. दोनों की अपनी एक अलग भूमिका होती है और दोनों ही आपके लिए महत्वपूर्ण हैं. ऐसे में आप नई चीजों को सीखने की कोशिश करें जो आपके मस्तिष्क को चुनौती दे. अगर आप समान रूप से जाने-पहचाने रास्तों का पालन करते हैं, तो आपके मस्तिष्क का विकास नहीं हो पाता है जोकि इसको तेज  बनाने में आवश्यक होता है.


खुद को सोशलाइज करें
से में आप नए लोगों से मिलना, उनके साथ बातचीत करना आपके लिए भावनात्मक रूप से अच्छा होता है, इसके अलावा यह आपके दिमाग की हेल्थ के लिए भी अच्छा होता है. सामाजिक संपर्क आपको तनाव और अवसाद से दूर रखने में मदद करता है, जिससे आपकी याददाश्त कमजोर होने से बच सकती है. इसलिए, घर पर दिन भर बैठने के बजाय, अपने प्रियजनों के साथ आउटिंग की योजना बनाएं.


अच्छी नींद है बेहद जरूरी
आपके मानसिक विकास के लिए पर्याप्त मात्रा में आराम करना भी बेहद महत्वपूर्ण होता है. आराम का अर्थ है शारीरिक और मानसिक आराम. ऐसे में आप अपने आप को जरूरत से ज्यादा तनाव न दें. तनाव हार्मोन हिप्पोकैम्पस को नुकसान पहुंचाता है, जो दिमाग में याददाश्त का केंद्र है और स्मृति की हानि की वजह बनता है. आपके मस्तिष्क और शरीर के विकास के लिए सात से आठ घंटे की नींद लेना बेहद जरूरी होता है.


Chanakya Niti: चाणक्य की इन तीन बातों में छिपा है सुखद दांपत्य जीवन का रहस्य