एक्सप्लोरर
Advertisement
सिक्स पैक एब्स मतलब फिट होना नहीं? शरीर के इस अंग के लिए ये है खतरे की घंटी...इसके नुकसान आपके लिए जानना है जरूरी
सही ट्रेनर्स और एक्सपर्ट्स की निगरानी में सही तरह से एक्सरसाइज और सही खानपान में ही एक्सरसाइज करना चाहिए. वरना यह खतरनाक हो सकता है. सिक्स पैक एब्स बनाने के लिए फिटनेस गोल बनाना चाहिए.
Six Pack Abs Side Effects : क्या किसी का सिक्स पैक देखकर आप भी इंप्रेस हो जाते हैं और खुद इस तरह की बॉडी बनाना चाहते हैं तो इस खबर के बाद आप कभी ऐसा नहीं सोचेंगे. दरअसल, सिक्स पैक एब्स (Six Pack Abs) की चाह में आजकल यूथ जिम जॉइन कर लेते हैं. कई हार्ड एक्सरसाइज करते हैं और डाइटिंग करते हैं. कुछ बॉडी बना भी लेते हैं लेकिन क्या सिक्स पैक एब्स होने का मतलब हेल्दी बॉडी है तो आपको समझने की जरूरत है। यह सेहत के लिए नुकसानदायक हो सकता है। आइए जानते हैं सिक्स पैक एब्स क्यों फिट और हेल्दी होने का सबूत नहीं है...
सिक्स पैक एब्स क्या होता है?
हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, सिक्स पैक एब्स बनने से शरीर में 10 परसेंट फैट का कम हो जाना होता है. महिलाओं में तो यह मात्रा 14 परसेंट नीचे आ जाती आती है. अगर शरीर में फैट की मात्रा कम हो जाए और आप ज्यादा एक्सरसाइज करने पर अगर फैट हटता है तो मांसपेशियां बड़ी होकर एक पोजीशन में आ जाती है, जो पेट की मसल्स के भीतर सिक्स पैक एब्स बन जाता है.
क्या सिक्स पैक एब्स का मतलब आप फिट हैं?
सिक्स पैक एब्स बनाना आसान नहीं होता है, इसके लिए काफी ज्यादा एक्सरसाइज की आवश्यकता होती है. डाइट में भारी बदलाव भी होता है. नमक-तेल काफी कम करना पड़ता है. इससे कई तरह की समस्या पैदा हो सकती है. कुछ लोग ट्रेडमिल पर दौड़ते हुए अचानक से गिर जाते हैं, उन्हें हार्ट अटैक तक आ जाता है. इसका मतलब उनमें पहले से ही कोई दिल की बीमारी हो रही होती है. ऐसे होने पर ज्यादा एक्सरसाइज करने से पहले दिल की फिटनेस का टेस्ट करना चाहिए.
सिक्स पैक एब्स से नुकसान
सिक्स पैक एब्स बनाने से सेहत को नुकसान पहुंचता है. शरीर में फैट, नमक की मात्रा कम होने से नसें, दिल और पेट कमजोर पड़ सकता है. शरीर हर वक्त थका-थका सा फील होता है. इसकी वजह से पेट के अंदर के अंगों को नुकसान पहुंच सकता है. विटामिंस और मिनरल्स की कमी भी हो सकती है. इसलिए एक्सरसाइज का अपना गोल बनाना चाहिए. कोई अगर सिक्स पैक एब्स बना लेता है तो उसे ज्यादा देर तक बनाकर नहीं रख पाता, इसके पीछे कारण खाने-पीने की बहुत सी प्रॉब्लम्स हो सकती है. इसलिए सिक्स पैक एब्स के पीछे नहीं भागना चाहिए. ये फिट होने की निशानी नहीं होती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
विश्व
छत्तीसगढ़
क्रिकेट
Advertisement
प्रफुल्ल सारडा,राजनीतिक विश्लेषक
Opinion