Skin Care Tips: आपने ऐसी बहुत सी प्राकृतिक चीजों के बारे में जरूर सुना होगा, जो आपकी स्किन को साफ और चमकदार बनाने में आपकी सहायता कर सकता है. लेकिन इनमें से कई चीजें ऐसी भी होती हैं, जो आपकी त्‍वचा को लाभ पहुंचाने के साथ ही उसको हानि भी पहुंचा सकती है. कई चीजें जिनका उपयोग आप होम मेड फेस पैक बनाने में करते हैं और जो आपकी त्‍वचा के लिए बहुत अच्छी मानी जाती हैं. लेकिन बिना सोचे समझे किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से आपकी स्किन को बेहद नुकसान पहुंच सकता है.


वैसे तो घर पर बनाया गया फेस पैक आपकी त्‍वचा की सभी समस्याओं को दूर करने में मददगार साबित हो सकता है. लेकिन कई इन फेस पैक को बनाते वक्त आप कई ऐसी का उपयोग करते हैं, जिनको एक साथ मिलाते वक्त आपको सावधानी बरतने की जरूरत होती है. इनमें कुछ चीजें आपकी त्‍वचा पर विपरीत प्रभाव दिखा सकती हैं, तो आइए आज हम आपको ऐसी कुछ चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनका इस्तेमाल चेहरे पर सोच समझकर ही करना चाहिए.


चीनी का इस्तेमाल
आपने बहुत से लोगों को घर पर चीनी का फेस स्‍क्रब बनाकर इस्‍तेमाल करते हुए देखा होगा. लेकिन क्‍या आपको पता है ये चीनी का स्‍क्रब आपकी त्वचा के लिए सही है या नहीं. वैसे तो चीनी एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर के तौर पर काम करती है और आपके चेहरे को साफ करने में सहायता करती है. लेकिन इससे आपकी त्‍वचा को हानि भी हो सकती है. इससे आपके चेहरे में रैशेज और रेडनेस हो सकती है. ऐसे में आप नमक या ओट्स का फेस मास्क बनाकर उपयोग करें.


एप्‍पल साइडर विनेगर का इस्तेमाल
एप्‍पल साइडर विनेगर को एक जादुई टॉनिक के रूप में जाना जाता है. बात चाहें सेहत की हो या सुंदरता की एप्‍पल साइडर विनेगर को दोनों ही तौर पर लाभकारी माना जाता है. यह आपकी कई हेल्थ समस्‍याओं के साथ ही आपकी त्‍वचा और बालों की समस्‍याओं को भी दूर करने में भी मददगार होता है. मगर यह हर किसी की स्किन पर एक जैसा काम करे ऐसा जरूरी नहीं. इसलिए इसका उपयोग अपने चेहरे पर करने से पहले अच्‍छी प्रकार सोच लें. अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है या चेहरे पर पिंपल्‍स हैं, तो आप इसका उपयोग करने से बचें. इसे आप अपने होममेड फेस पैक का हिस्‍सा न ही बनाएं तो ही बेहतर है.


एसेंशियल ऑयल
एसेंशियल ऑयल आपकी त्‍वचा और बालों के साथ-साथ आपकी सेहत के लिए भी बेहद फायदेमंद होता है. लेकिन अगर आप इसका प्रयोग सावधानी से करें तो. आपको एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल किसी एक्‍सपर्ट की सलाह के बिना नहीं करना चाहिए. जब अपनी स्किन पर एसेंशियल ऑयल का उपयोग करें, तो सावधानी जरूर बरतें. एसेंशियल ऑयल का उपयोग करते समय आप उसमें कोई वाहक तेल जैसे नारियल तेल का तेल मिलाकर उपयोग करें. इससे आपकी त्‍वचा को नुकसान नहीं पहुंचता है.


इसके अलावा आप इसे किसी होममेड फेस पैक में इस्तेमाल न करें क्‍योंकि हल्‍दी, दही, शहद या फिर नींबू के साथ एसेंशियल ऑयल अलग तरह की प्रतिक्रिया कर सकता है. जो आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकता है. इस तरह आप किसी भी चीज को प्राकृतिक और फायदेमंद समझकर, उसे बिना सोचे-समझे ही अपने चेहरे पर उपयोग न करें. इससे आपकी त्‍वचा की समस्‍याएं दूर होने की बजाय और अधिक बढ़ सकती हैं.


Chanakya Niti: धन की कोई कमी ऐसे लोगों के पास नहीं रहती है, आप भी जानें चाणक्य की इन बातों को