Sore Throat: कई बार सर्दी या खांसी के कारण गले की खराश का सामना करना पड़ता है. अक्सर इससे निपटना भी काफी मुश्किल होता है. वहीं बदलते मौसम में अक्सर लोगों को इस समस्या का सामना करना पड़ता है. बता दें कोरोनावायरस (Coronavirus) के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के लक्षणों में गले की खारश भी शामिल है. इसलिए गले की खराश को हल्के में लेने की गलती ना करें. गले में खराश और दर्द से राहत पाने के ले आप कई तरह के घरेलू उपचार आजमा सकते हैं. ये आपको जल्द राहत देने में मदद करेंगे. चलिए हम यहां आपको बताते हैं कि गले की खराश से आप किस तरह से आराम पा सकते हैं.
नमक के पानी से गरारे- नमक के पानी के गरारे से गले की खराश और दर्द से तुरंत आराम मिलता है. थोड़ा पानी गर्म करके गिलास में डालें. इसके बाद इसमें आधी चम्मच नमक डालें और अच्छी तरह मिलाएं. अब नमक के पानी से लगभग 10 सेकंड के लिए गरारे करें. आप दिन में 3 बार ऐसा करें. इस तरह आपको गले की खराश से आराम मिल सकता है.
काली मिर्च और शहद (Black Pepper and Honey)- काली मिर्च और शहद का मिश्रण एक सदियों पुराना उपाय है. इसे गले में खराश, सर्दी और खांसी के इलाज के लिए इस्तेमाल किया जाता है. शहद तुरंत आपको राहत देता है काली मिर्च और शहद के मिश्रण में एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं जो कई तरह के संक्रमणों से लड़ते हैं.
अदरक (Ginger)- अदरक में जिंजरोल होता है. इसमें शक्तिशाली औषधीय गुण होते हैं. इसके लिए एक इंच अदरक को कद्दूकस कर लें. पैन में डालें. अब इसमें एक गिलास पानी डालकर उबाल लें. लगभग 5 मिनट तक उबालें. अदरक के पानी को छान लें और इसका सेवन करें.
ये भी पढ़ें Omicron Variant: इस तरह की Skin Problems को न समझें सर्दी के साइड इफेक्ट्स, ओमिक्रोन से हो सकते हैं संक्रमित
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.