South Indian Rice Cooking Method: इंडियन थाली चावल के बिना अधूरी है. हालांकि चावल को लेकर लोगों के मन में एक धारणा बसी हुई है कि इसे खाने से वजन बढ़ता है. कुछ मायने में यह बात सच भी है क्योंकि चावल में स्टार्च होता है और अगर इसे रोजाना जरूरत से ज्यादा खाया जाए तो वेट बढ़ सकता है. हालांकि अगर सही तरीके से चावल खाया जाए तो वजन बढ़ाने से रोका जा सकता है.


दाल चावल एक बैलेंस डाइट है जो आपको कार्बोहाइड्रेट और प्रोटीन देती है, लेकिन इसका जरूरत से ज्यादा सेवन नुकसान कर सकता है. अब साउथ इंडिया का ही उदाहरण ले लीजिए, वहां सबसे ज्यादा चावल खाया जाता है लेकिन रोजाना डाइट में चावल खाने के बाद भी साउथ इंडियन मोटे नहीं होते. आखिर क्या है इसके पीछे का कारण चलिए जानते हैं.


यह भी पढ़ें :दिल की बीमारियों का खतरा होगा कम, बस खाने में कम कर दें ये एक चीज


क्या सच में वजन बढ़ता है चावल?


ज्यादातर डाइटीशियन्स का मानना है कि रोजाना गेहूं की रोटी खाने से तेजी से वजन बढ़ता है, लेकिन चावल को लेकर सभी की अलग-अलग राय है. दरअसल चावल खाने से मोटापा बढ़ने के पीछे कई कारण हो सकते हैं. सफेद चावल यानी व्हाइट राइस को अगर रोजाना ज्यादा मात्रा में खाया जाए तो वजन बढ़ सकता है क्योंकि उसमें ज्यादा कैलोरी होती है. सफेद चावल में पोषक तत्व कम और रिफाइन और पोलिश किया जाता है जिसकी वजह से यह जल्दी पच जाता है और ब्लड शुगर को बढ़ाता है. यही वजह है कि चावल खाने के बाद बार-बार भूख लगती है. ज्यादातर लोग व्हाइट राइस खाना पसंद करते हैं जिसमें कैलोरीज ज्यादा होती है और यही सफेद चावल वजन बढ़ता है.


चावल खाने से वजन बढ़ाने के पीछे का वजह 


जनरल ऑफ़ ओबेसिटी मे पब्लिश्ड एक रिसर्च के मुताबिक व्हाइट राइस का ज्यादा सेवन उन लोगों के लिए वजन बढ़ाने का रिस्क बढ़ सकता है जो ना के बराबर फिजिकल एक्टिविटीज में इन्वॉल्व होते हैं. दूसरी ओर अमेरिकन जर्नल ऑफ़ क्लीनिकल न्यूट्रीशन की रिसर्च में यह पाया गया है कि व्होल ग्रेन जैसे ब्राउन राइस वजन कम करने में मदद करते हैं. इनमें ज्यादा फाइबर होता है जो भूख को कंट्रोल करता है और आपको लंबे समय तक भरा हुआ महसूस कराता है.


यह भी पढ़ें : हफ्ते में सिर्फ दो दिन एक्सरसाइज से एक्टिव होगा ब्रेन, बीमारियां भी होंगी कोसो दूर


क्या है चावल बनाने का सही तरीका?


साउथ इंडिया में दोनों वक्त चावल खाया जाता है फिर भी उनका वजन नहीं बढ़ता. इसके पीछे चावल बनाने का तरीका एक बड़ी वजह है. दरअसल साउथ इंडिया में लोग बिना पॉलिश किया हुआ चावल खाते हैं. यह नेचुरल न्यूट्रिएंट्स और फाइबर से भरपूर होता है. इसके अलावा वहां के लोग कुकर की जगह पतीले में चावल बनाते हैं. ऐसे में जब यह चावल पकता है तो सफेद झाग आता है जिसे हटा देने से स्टार्च खत्म हो जाता है. इसके अलावा वहां के लोग चावल को फर्मेंट करके इडली के फॉर्म में खाते हैं जो वजन कम करने में मदद करता है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


यह भी पढ़ें: डायबिटीज का मरीज बना सकती है आपकी ये आदत, तुरंत सुधार लें वरना..