Health Tips in Hindi: सर्दी के मौसम में वैसे तो धूप में बैठने का अपना एक अलग ही आनंद है लेकिन इसके अलावा ये आपकी सेहत के लिए काफी जरूरी है. जैसे हमारे शरीर के लिए खान-पान जरूरी होता है वैसे ही धूप लेना जरूरी होता है. तो चलिए आज हम आपको धूप लेने के फायदों के बारे में बताते हैं. जोकि आपके लिए लाभकारी साबित होंगे.
इम्यूनिटी को बढ़ाए- धूप इम्यूनिटी और मेटाबॉलिज्म को बेहतर करती है. इससे आप बीमारियों से बचेंगे. हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार सुबह या फिर शाम के वक्त आप करीब 20-30 मिनट तक धूप में बैठें. इसके अलावा मेंटल हेल्थ के लिए भी धूप में बैठना फायदेमंद है. सूरज की किरणें पीलिया जैसी गंभीर बीमारी को ठीक करने की क्षमता रखती हैं.
स्किन इंफेक्शन का खतरा कम- सूरज की रोशनी में कई ऐसे चमत्कारी गुण होते से जिससे शरीर पर होने वाले विभिन्न प्रकार के स्किन इंफेक्शन का खतरा कम हो जाता है.
बच्चों के लिए लाभकारी- धूप लेने से बच्चों को काफी लाभ मिलता है. जिन बच्चों ने मां का दूध पीना छोड़ दिया है, उनके लिए धूप काफी लाभदायक है. इससे बच्चों का विकास अच्छा होता है.
Covid-19: कोरोना काल में खांसी से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये टिप्स, नहीं होगी परेशानी
कैंसर का खतरा कम- कई प्रकार के शोधों में खुलासा हुआ है कि जो लोग धूप में कम निकलते हैं, उन्हें कैंसर की बीमारी होने का खतरा बना रहता है.
शरीर की हड्डियां बने मजबूत- धूप में विटामिन-डी होता है, जो हमारे शरीर की हड्डियों को मजबूत बनाता है. इससे जोड़ों के दर्द की समस्या कम हो जाती है.
अच्छी नींद में मददगार- इसके अलावा धूप लेने से हमारे शरीर में मैलाटोनिन हार्मोन पैदा होता है. जिससे अच्छी और सुकून की नींद आती है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.