Fatty Liver Signs: फैटी लिवर की समस्या काफी खतरनाक मानी जाती है. इस बीमारी से पहले शरीर कई तरह के संकेत देने लगते है. अगर सही समय पर इन संकेतों को समझ लिया जाए तो इस खतरनाक बीमारी को समय पर खत्म किया जा सकता है. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, शरीर के कुछ अंगों में सूजन को कभी इग्नोर नहीं करना चाहिए, क्योंकि ये फैटी लिवर के लक्षण हो सकते हैं. ऐसे में तत्काल डॉक्टर के पास जाकर सलाह लेनी चाहिए.
क्या है फैटी लीवर ?
फैटी लिवर रोग, जिसे हेपेटिक स्टेटोसिस भी कहा जाता है, को दो मुख्य प्रकारों में क्लासिफाइड किया जा सकता है. अल्कोहलिक फैटी लिवर रोग और नॉन-अल्कोहॉलिक फैटी लिवर. जैसा कि नाम से पता चलता है, पहला ज्यादा शराब पीने से जुड़ा है, जबकि दूसरा शराब के सेवन से संबंधित नहीं है और अक्सर मोटापे, इंसुलिन प्रतिरोध और मेटाबॉलिक सिंड्रोम जैसे कारकों से जुड़ा होता है.
फैटी लिवर के 5 संकेत
1. पेट में सूजन
पेट में सूजन फैटी लिवर डिजीज के संकेत हो सकते हैं. जब लिवर अनहेल्दी होता है, तब सूजन बढ़ जाता है, जिससे पेट में दिक्कतें हो सकती हैं. इसलिए, जब भी लगे कि पेट में सामान्य से ज्यादा सूजन हो गया है. ऐसे में बिना समय गंवाए तत्काल डॉक्टर के पास जाना चाहिए.
2. पैरों-टखनों में सूजन
पैर या टखनों में सूजन लंबे समय तक बनी रहती है तो ये फैटी लिवर डिजीज के लक्षण हो सकते हैं. अनहेल्दी लिवर जब सही तरह काम नहीं करता है. शरीर में तरल पदार्थ का संचय होने लगता है, जो पैरों और टखनों में सूजन का कारण बनता है।
3. आंखों की सूजन
आंखों की सूजन भी फैटी लिवर डिजीज का संकेत है. जब लिवर शरीर में जमा विषैले पदार्थों को साफ नहीं कर पाता तो इसकी वजह से आंखों में सूजन की समस्या हो सकती है. ऐसा होने पर तुरंत डॉक्टर की मदद लेनी चाहिए.
4. हाथ
फैटी लीवर बीमारी और हाई ब्लड प्रेशर से जुड़ी लीवर की समस्याओं की वजह से हाथ में लिक्विड जमा हो जाता है, जो बाद में सूजन का रूप ले लेता है. उंगलियों में सूजन भी फैटी लिवर बीमारी का संकेत है.
5. चेस्ट में सूजन
पुरुषों में गंभीर फैटी लीवर बीमारी से गाइनेकोमेस्टिया हो सकता है. इसकी वजह से ब्रेस्ट टिशू बढ़ सकते हैं. जिससे संबंधित हार्मोनल असंतुलन का कारण बन जाता है. इससे बांझपन की समस्या भी हो सकती है. इसलिए तुरंत सावधान हो जाना चाहिए.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Health Tips: हेल्दी रहने के लिए कितने तरह के विटामिन की है जरूरत? एक्सपर्ट्स से जानिए