Health Tips: सेहत के कुछ ऐसे संकेत जिन पर आम तौर पर पुरुष नहीं देते ध्यान, हो सकता है कैंसर
आजकल की भागदौड़ भरी जिंदगी की वजह से लोग अपने शरीर में होने वाली कई छोटी-मोटी समस्याओं को नजरअंदाज कर देते हैं. जो आगे चलकर एक गंभीर बीमारी का रूप ले लेती हैं, तो आइए हम आपको ऐसे लक्षणों के बारे में बताते हैं, जिनको भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
Health Tips: आज के समय की बिजी लाइफस्टाइल के कारण लोग अपनी सेहत पर कुछ खास ध्यान नहीं दे पाते हैं. अक्सर कामकाजी भाग दौड़भरी जिंदगी के चलते पुरुष अपने शरीर में होने वाली समस्याओं के संकेतों को नजरअंदाज कर देते हैं. फिर समय के चलते इनके गंभीर परिणाम उनको एक गंभीर बीमारी के रूप में देखने को मिलते हैं, तो आइए आज हम आपको पुरुषों में पाए जाने वाले कुछ ऐसे लक्षणों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनको उन्हें भूलकर भी इग्नोर नहीं करना चाहिए.
ज्यादा थकान महसूस करना अगर बहुत ज्यादा काम करने के कारण आपको थकान महसूस हो रही है, तो यह एक साधारण बात है. लेकिन अगर आप रोजाना बिना कुछ किए ही थकान का अनुभव कर रहे हैं, तो यह आपकी सेहत के लिए एक अच्छा नहीं है. यह कैंसर का लक्षण हो सकता हैं. कैंसर आपके शरीर में पोषक तत्वों को बढ़ने में बाधा उत्पन्न करता है. इसलिए आप इसको गंभीरता से लेकर अपना चेक अवश्य कराएं.
शरीर में दर्द होना अगर आपको अपने पूरे शरीर में अचानक दर्द का अनुभव होने लगता है, तो इसके पीछे कई वजह हो सकती हैं. लेकिन आपके इस बॉडी पेन का एक कारण कैंसर भी हो सकता है. इसलिए ऐसे में अपने डॉक्टर से परामर्श अवश्य करें.
खांसी होने की समस्या अगर आपको खांसी कभी कभार हो, तो इसकी वजह ठंड लगना हो सकती है. लेकिन अगर आप बहुत अधिक धूम्रपान का सेवन करते हैं तो यह लंग कैंसर की ओर इशारा हो सकता है, इसको आप हल्के में न लें. अगर आपको खांसी की समस्या बहुत लंबे समय से हो रही है, तो ऐसे में आप अपने डॉक्टर को अवश्य दिखाएं.
मुंह में कोई बदलाव या दर्द होना वैसे तो आपका मुंह आपके शरीर बहुत ही ताकतवर भाग होता है. इसमें लगी कोई भी चोट या बीमारी अपने आप ही ठीक हो जाती है. लेकिन अगर आपको अपने मुंह में किसी तरह का बदलाव या दर्द महसूस हो रहा है, तो वह कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. इसके अलावा अगर यह समस्या एक हफ़्ते से ज्यादा रहती है, तो इसका चैक अप जरूर कराएं.
पाचन तंत्र से संबंधित समस्याएं अगर आपकी पाचन क्रिया बेहतर तरीके से काम नहीं कर रही है, तो यह कैंसर की ओर इशारा हो सकता है क्योंकि कैंसर में भी अपचन की समस्या रहती है, लेकिन ऐसा आपको उम्र बढ़ने की वजह से भी हो सकता है. परन्तु आपको इसमें लापरवाही न बरते कर एक बार अपने चिकित्सक से इस बारे में सलाह अवश्य लेनी चाहिए.
दिन प्रतिदिन वजन घटने की समस्या अगर आप किसी तरह की कोई अक्सरसाइज या डायटिंग नहीं कर रहे हैं, लेकिन फिर भी आप का वजन लगातार घटता जा रहा है तो यह आपके लिए एक गंभीर समस्या हो सकती है. यह भी कैंसर का एक लक्षण हो सकता है. ऐसे में आप अपने डॉक्टर से इस बारे में जरूर परामर्श करें.
पेशाब से खून आने की समस्या (Blood in Your Urine) अगर आपके पेशाब से खून आता है, तो यह बहुत ही गम्भीर समस्या की ओर संकेत होता है. वैसे तो आपके पेशाब में से खून आना हेमट्यूरिया के रूप में भी जाना जाता है, कभी-कभी गुर्दे की कोई महामारी या गुर्दे की पथरी की ओर इशारा भी हो सकता है. लेकिन इससे प्रोस्टेट या मूत्राशय का कैंसर होने की भी सम्भावना बहुत ज्यादा होती है. ऐसे में आप जल्द से जल्द अपने डॉक्टर से परामर्श करें.
Chanakya Niti: पति और पत्नी के बीच कभी नहीं होगा झगड़ा, चाणक्य की इन बातों पर करें अमल
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )