Health Tips: कोरोना काल में गले और फेफड़ों को स्वस्थ रखने के लिए अपनाएं दादी-नानी के ये नुस्खे
कोरोना महामारी के बीच आपका स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है. बदलते मौसम में नाक और गले से जुड़ी समस्याएं सबसे ज्यादा होती हैं. ऐसे में आप दादी-नानी के कुछ काम के नुस्खे अपनाकर इनफेक्शन से बचे रह सकते हैं. इन नुस्खों से आप अपने फेफड़ों को भी स्वस्थ रख सकते हैं.
कोरोना महामारी के बीच लोग स्वस्थ रहने के लिए तमाम कोशिश कर रहे हैं. जल्द ही बारिश का मौसम भी आने वाला है. ऐसे में बदलते मौसम में आपको गले और फेफड़ों में होने वाले इनफेक्शन से बचाव करना बहुत जरूरी है. बारिश के मौसम में गले और नाक की परेशानी ज्यादा बढ़ जाती है. इस मौसम में आपको जुकाम, गले में खराश, बुखार और कई तरह के इनफेक्शन की समस्या हो सकती है. ये सभी बीमारी गले, लंग्स और सांस नली से जुड़ी हैं. वहीं कोरोना वायरस से होने वाला इंफेक्शन भी सबसे ज्यादा हमारे गले, लंग्स और सांसनली को प्रभावित करता है. ऐसे में आपको नाक, गले और लंग्स का बहुत ख्याल रखने की जरूरत है. आज हम आपको दादी-नानी के कुछ अचूक नुस्खे बता रहे हैं, जिन्हें आप भी अपना सकते हैं.
गर्म पानी पीएं- अगर आप सुबह गर्म पानी पीने की आदत बना लेते हैं तो इससे आप लंबे समय तक स्वस्थ रख सकते हैं. गर्म पानी पीने से गले में होने वाले बैक्टीरिया और फंगस खत्म हो जाती है. गर्म पानी पीने से मोटाबॉलिज्म बढ़ता है और वजन भी कम होता है. बदलते मौसम में सुबह गर्मपानी पीने की आदत बना लें.
भाप जरूर लें- गले में खराश या किसी और तरह की परेशानी होने पर भाप जरूर लें. भाप से फेफड़ों में जमा बलगम बाहर आ जाता है और सर्दी खांसी में भी आराम पड़ता है. भाप लेते वक्त आप पानी में अजवाइन भी डाल सकते हैं. भाप लेने से गला और सांसनली भी साफ हो जाती है.
गहरी और लंबी सांस लें- स्वस्थ शरीर का संबंध काफी हद तक सांसों से भी है. आप जितनी गहरी सांस लेंगे, शरीर में उतना ही ऑक्सीजन जाएगा. शरीर को सही ऑक्सीजन मिलने से फेफड़ों और बाकी अंग भी ठीक से काम करते हैं. इसलिए लंबी-लंबी गहरी सांस लेने की आदत बना लेनी चाहिए. सांसों के अभ्यास के लिए आप योग का सहारा भी ले सकते हैं. रोज खुली हवा में 15-20 मिनट प्राणायाम करें.
घर का काम करें- एक बात जो सबको समझ लेनी चाहिए कि शरीर आराम से नहीं बल्कि काम से स्वस्थ बनता है. फिट रहने के लिए आपको रोज वर्कआउट करना चाहिए. जरूरी नहीं है कि इसके ले आप जिम ही जाएं. आप घर के काम करके भी स्वस्थ रह सकते हैं. हमारी दादी-नानी आज भी हमसे ज्यादा स्वस्थ सिर्फ इसलिए हैं क्योंकि उन्होंने शारीरिक श्रम बहुत किया है. इसलिए स्वस्थ रहने के लिए वर्कआउट और एक्टिव रहना जरूरी है.
यह भी पढ़ें:
फायदे ही नहीं, अंजीर खाने के ये नुकसान भी जानना आपके लिए है जरूरी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )