Tattoo Side Effects :  स्टाइलिश और कूल दिखने के लिए अगर टैटू बनवा रहे हैं तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह आपको गंभीर बीमार कर सकता है. डॉक्टरों का कहना है कि टैटू (Tattoo) बनवाने के लिए जो इंक और सुई इस्तेमाल की जाती है, उससे हेपेटाइटिस बी और सी ही नहीं HIV, लीवर और ब्लड कैंसर (Blood Cancer) का खतरा हो सकता है. ऐसे में अगर आपको भी टैटू बनवाने का जुनून और शौक हो तो तुरंत अलर्ट हो जाएं. यहां जानिए इससे क्या-क्या खतरे हैं...


टैटू गुदवाना क्यों खतरनाक
एक्सपर्ट्स के मुताबिक, टैटू गुदवाना तब ज्यादा खतरनाक होता है, जब किसी विशेषज्ञ से न बनवाया जाए. इसकी जानकारी न होने पर संक्रमित सुइयों का इस्तेमाल होता है. जिससे हेपेटाइटिस बी, सी या एचआईवी जैसे इंफेक्शन का खतरा बढ़ जाता है. इससे जुड़ा एक रिसर्च स्वीडन की लुंड्स यूनिवर्सिटी में की गई. जिसमें 11,905 पार्टिसिपेंट्स को शामिल किया गया है.इस रिसर्च में टैटू बनवाने वाले लोगों मेंलिम्फोमा यानी एक तरह का ब्लड कैंसर का रिस्क ज्यादा पाया गया. इसका खतरा सबसे ज्याद उनमें था, जिन्होंने दो साल में पहला टैटू बनवाया था. 


टैटू की स्याही क्यों हानिकारक
हेल्थ एक्सपर्ट्स के अनुसार, टैटू की स्याही में पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन (PAH) हो सकता है, जो कार्सिनोजेन का ही तत्व है. जब इसे स्किन में इंजेक्ट किया जाता है तो स्याही का बड़ा हिस्सा स्किन से दूर लिम्फ नोड्स में चला जाता है, जहां ये जमा होता है.


एक जांच सैंपल में इस इंक में खतरनाक पारा, बेरियम, कॉपर और एमाइन जैसी धातुएं मिलीं. इस खतरनाक केमिकल से स्किन कैंसर जैसी जानलेवा बीमारियां हो सकती हैं. ये इंक स्किन से होते हुए शरीर के लसीका तंत्र में जा सकती है, जिससे लीवर, Urinary Bladder जैसे अन्य कैंसर और लिम्फोमा, ल्यूकेमिया जैसे ब्लड कैंसर का जोखिम बढ़ सकता है.


टैटू इंक नुकसानदायक है
टैटू इंक में खतरनाक केमिकल्स पाए जाते हैं, जो कई गंभीर बीमारियों का खतरा बढ़ा सकता है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, इसलिए सिर्फ स्टाइल या कूल लुक के लिए टैटू नहीं बनवाना चाहिए. इसे


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


हेल्थ इस गंभीर बीमारी का शिकार हैं 4 करोड़ से ज्यादा महिलाएं, ज्यादातर इसके खतरे से अंजान, जानें इसके लक्षण


समय सावधानी बरतनी चाहिए, ताकि सेहत को किसी भी नुकसान से बचाया जा सके.