अस्थमा एक ऐसी बीमारी है, जिसमें सांस की नली में सूजन आ जाती है. जिसकी वजह से लोगों को सांस लेने में कठिनाई होने लगती है. सर्दियों में इस बीमारी से पीड़ित लोगों की परेशानी काफी बढ़ जाती है.


बीमारी कोई भी हो उसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए नहीं आगे चलकर परेशानी बढ़ जाती है. आज हम आपको अस्थमा के कुछ शुरुआती लक्षणों के बारे में बता रहे हैं जिन्हें कभी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.




  • खांसी आना एक आम समस्या है लेकिन अगर आपको बार-बार खांसी आती है और अधिकतर दौरे के साथ खांसी आती है तो आपको इसे गंभीरता से लेना चाहिए और डॉक्टर से मिलना चाहिए. यह अस्थमा का संकेत हो सकता है.

  • सांस लेते समय सीटी की आवाज या घर्र-घर्र की आवाज आना अस्थमा का संकेत हो सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करना चाहिए.

  • अधिक थकान के कारण किसी की भी सांस फूल सकती है. इसमें घबराने की बात नहीं लेकिन अगर आप थके हुए नहीं है या थोड़ सा चलने पर भी आपकी सांस फूलने लगे तो यह अस्थमा का लक्षण हो सकता है.

  • दिल की बीमारी होती है उन्हें सीने में जकड़न और भारीपन की समस्या आम होती है. अगर आपको ये बीमारी नहीं है और फिर भी आप सीने में जकड़न और भारीपन महसूस करते हैं तो यह अस्थमा का संकेत हो सकता है.


इन बातों का भी रखें ध्यान
अस्थमा की परेशानी रात में या सुबह के समय ज्यादा होती है. मतलब सांस फूलना, बार-बार खांसी आना और सीने में जकड़न जैसी समस्याएं बढ़ जाती हैं.


ठंडी हवा में सांस लेने पर भी स्थिति गंभीर हो जाती है. अगर आपके साथ भी ऐसा होता है, तो यह अस्थमा का संकेत हो सकता है.


यह भी पढ़ें:
इंडोनेशिया में लापता हुए विमान के क्रैश होने की आशंका, शहर के समंदर में मिला संदिग्ध मलबा