Foods That Causes Constipation: सर्दियों के मौसम में हमारे शरीर को कई समस्याओं का सामना करना पड़ता है. उन्हीं में से एक समस्या है कब्ज जो लोगों को बहुत परेशान करती है. ये समस्या लोगों के खराब खानपान और बिगड़ती लाइफस्टाइल के कारण बढ़ रही है. पानी कम पीना, फास्ट फूड का अधिक सेवन करना, एक्सरसाइज ना करना, फाइबर रिच फूड्स कम खाना, देर से डिनर करना कब्ज होने का मुख्य कारण होता है. खास तौर पर सर्दी के मौसम में कब्ज की समस्या और ज्यादा बढ़ जाती है. ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे फूड बताने जा रहे हैं जिनसे दूरी बना लेना ही फायदेमंद है क्योंकि यह कब्ज का कारण बनते हैं.
1. डिहाइड्रेशन वाली ड्रिंक्स
सर्दियों में प्यास कम लगती है जिसके चलते हम पानी कम पीते हैं. कम पानी बॉडी को डीहाइड्रेट कर सकता है. डिहाइड्रेशन कब्ज का एक प्रमुख कारण बन सकता है. साथ ही शराब और कैफीन जैसी डिहाइड्रेटिंग ड्रिंक्स भी एक्सेस क्वांटिटी में ली जाएं तो ये डिहाइड्रेशन की वजह बनती हैं.
2. प्रोसेस्ड फूड
हाई फाइबर फ़ूड पचाने में बहुत आसान होते हैं. वहीं प्रोसेस्ड फूड जैसे सफेद ब्रेड और चावल में फाइबर की कमी होती है, जिससे वो कई लोगों में कब्ज का कारण बनते हैं. फाइबर खाना पचाने में सबसे बड़ा रोल प्ले करता है.
3. कच्चे केले
केले को पाचन के लिए बहुत अच्छा माना जाता है लेकिन अगर कच्चा केला खाया जाएं तो यह कब्ज पैदा कर सकता है.कच्चे केले में स्टार्च पाया जाता है जो पचाने में मुश्किल होता है. वहीं पके हुए केले में फाइबर की अच्छी मात्रा होती है जो कब्ज के इलाज में मदद कर सकता है.
4. डेयरी उत्पाद
लैक्टोज का उत्पादन करने की कमी के कारण दुनिया में बहुत से लोग लैक्टोज इंटोलरेंट हैं. लैक्टोज एक एंजाइम है जो दूध और दूध उत्पादों को पचाने में मदद करता है. कब्ज, गैस की समस्या से जूझ रहे लोगों के लैक्टोज इंटोलरेंट लोगों के सामान्य लक्षण है.
5. जंक या फास्ट फूड
फास्ट फूड या जंक फूड सेहत के लिए बहुत हानिकारक होते हैं. इनमें फाइबर बहुत कम मात्रा में और फैट बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है. फाइबर पाचन के लिए आवश्यक है और इसकी कमी हमेशा ऐसी बीमारियों का कारण बनती है. आपको बता दें कि फास्ट फूड न केवल कब्ज का कारण बनता है बल्कि ये अपने साथ और भी कई गंभीर बीमारियों को शरीर में ट्रिगर करता है.
ये भी पढ़ें