नई दिल्ली: कई बार अचानक किसी को खून की जरूरत पड़ जाती है. ऐसी स्थिति में वह अपने सभी सगे-संबंधियों को संपर्क करता है. ऐसी स्थिति में अगर आप ब्लड डोनेट करने की प्लानिंग कर रहे हैं तो जान लें कुछ ऐसी बातें जो शायद ही आपको पता हो. जी हां, आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कौन लोग ब्लड डोनेट नहीं कर सकते हैं.
-एक सप्ताह पहले यदि आपको कोल्ड या फीवर रहा हो.
-एंटीबायोटिक का ट्रीटमेंट हो रहा हो, इंसुलिन थेरेपी चल रही हो या फिर कोई मेडिसिन ले रहे हो.
-यदि आपको कार्डियो प्रॉब्लम, हाइपरटेंशन, एपिलेप्सी, डायबिटीज, कैंसर की कोई हिस्ट्री, क्रोनिक किडनी और लीवर डिजीज, ब्लीडिंग टेडेंसी या किसी तरह की सेक्सुअल प्रॉब्लम हो, तो भी आप ब्लड डोनेट नहीं कर सकते.
-पिछले 6 महीनों में कोई मेजर सर्जरी रही हो. पिछले 24 घंटे में किसी तरह की कोई वैक्सीनेशन ली हो.
-पिछले 6 महीने में कोई मिसकैरेज या प्रेग्नेंसी हुई हो. या फिर पिछले एक साल से ब्रेस्टफीडिंग करवा रही हों.
-पिछली बार ब्लड डोनेट करते हुए यदि बेहोश हो गए हों.
-नियमित तौर पर ब्लड प्रोडक्ट्स से ट्रीटमेंट हुआ हो.
-ड्रग एडिक्शन की लत हो या रही हो.
-अलग-अलग पार्टनर्स से सेक्सुअल रिलेशनशिप रहे हो. या फिर अनसेफ सेक्सुअल रिलेशन हो.
-एचआईवी पॉजिटिव हो.
-24 से 48 घंटे के भीतर एल्कोहल का सेवन किया हो.
(यह खबर रिसर्च और मान्यताओं पर आधारित है. किसी भी नतीजे पर पहुंचने से पहले डॉक्टर की सलाह लें)