Anti Ageing Food: बढ़ती उम्र को है थामना तो खाने की इन चीजों से करें परहेज
Anti Ageing Food: कुछ ऐसी बातों पर ध्यान दिया जाना चाहिए जिससे आप अपनी उम्र से कम और खूबसूरत दिखें. यहां जानिए आपको किन किन चीजों से दूरी बना कर रखनी है.
![Anti Ageing Food: बढ़ती उम्र को है थामना तो खाने की इन चीजों से करें परहेज Health Tips to avoid food items which speed up Ageing process know what not to eat Anti Ageing Food: बढ़ती उम्र को है थामना तो खाने की इन चीजों से करें परहेज](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/06/02/a49baa465befbb399f1cff9210d2a091_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Foods Speed up Ageing: अगर अपनी बढ़ती उम्र पर लगाम लगाना है तो आपको भी कुछ बातों का ध्यान रखना होगा. खासकर खाने की चीजों पर. जी हां, खाने से हमारे स्वास्थ्य पर इसका सीधा असर पड़ता है. और हर कोई चाहता है कि वह अपनी उम्र से कम ही दिखे. जिसक लिए वह भरसक प्रयास करता है. चाहे वो एक्सरसाइज हो या फिर आपकी खाने की आदत. हर चीज में बदलाव संभव है तो क्यों ना खाने की कुछ ऐसी बातों पर ध्यान दिया जाए जिससे आप अपनी उम्र से कम और खूबसूरत दिखेंगी. तो आइए जानते हैं कि आपको किन किन चीजों से दूरी बना कर रखनी है.
हालांकि, एक बात जो आपको जाननी चाहिए कि उम्र बढ़ना एक नेचुरल प्रोसेस है जो आपको कई बार प्रभावित कर सकती है. लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि आप उम्र बढ़ने की प्रक्रिया को धीरे नहीं कर सकते हैं. हां पर कुछ चीजों से कोशिश जरूर कर सकते हैं.
फ्राइड चीजों से बनाएं दूरी
फ्राइड खानों से फ्री रेडिकल निकलते हैं जो स्किन सेल को नुकसान पहुंचाते हैं और यह त्वचा इलास्टिकसिटी को कमजोर कर सकते हैं. इसलिए आप तली चीजों को खाने से बचें. साथ ही कोशिश करें की ज्यादा नकम ना खाएं.
सफेद चीनी
ज्यादा चीनी खाने से कोलेजन हानिकारक एजीई के निर्माण में योगदान हो सकता है. इसकी अधिक मात्रा स्किन की समस्या को बढ़ा सकती है. इसके बजाय आप मीठा में फल या डार्क चाॅकलेट खा सकते हैं.
प्रोसेसड मीट
बेकन साॅसेज और पेपरोनी प्रोसेसड मीट है, इनसे आपको बचना चाहिए. ये सारे पदार्थ स्किन से पानी को कम कर देते हैं साथ ही यह सूजन का कारण भी बन सकता है.
शराब
बहुत ज्यादा ड्रिंक करने से भी त्वचा की कई समस्याएं हो सकती हैं, जिनमें झुर्रियां, कोलेजन की कमी, सूजन और लालिमा शामिल हैं.
सफेद ब्रेड
इसमें हाई ग्लाइसेमिक इंडेक्स होते हैं जो बाॅडी में सूजन पैदा करते हैं, जो बाद में स्वास्थ्य(Health) की समस्या को बढ़ा सकता है. इसे उम्र बढ़ने की प्रक्रिया से भी जोड़ा गया है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें, एबीपी न्यूज़ इनकी पुष्टि नहीं करता है. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें:
Benefits Of Dry Fruit: मेवे खाने का क्या है सही समय, यहां जानें इसके खाने का तरीका
Magical Flower: ये 5 फूल करेंगे आपका तनाव दूर, रिश्तों में आएंगी अपार खुशियां
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)