Tomato Hacks: जहां भी स्किन केयर की बात आती है वहां हमेशा ये कहा जाता है कि नेचुरल चीजें ही अच्छी होती हैं. ये सच भी है अगर आप नेचुरल चीजों का इस्तेमाल नहीं करेंगे तो एक समय के बाद स्किन पर केमिकल्स का असर दिखने लगता है और स्किन जल्दी बूढ़ी लगने लगेगी. वहीं सर्दियों में आने वाली सब्जियां और फल दोनों ही स्किन को नेचुरल ग्लोइंग बनाने के काम आ सकते है. वहीं सर्दियों में मिलने वाला देसी टमाटर खाने के साथ-साथ आपकी स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है. तो चलिए जानते हैं कि सर्दियों में टमाटर का इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं. आइये जानते हैं.
आई मास्क (Eye Mask) की तरह टमाटर-क्या आप जानती हैं कि टमाटर की स्किन में कितना पोषण होता हैं. विटामिन-सी होता है जो स्किन को क्लियर बनाता है और फाइन लाइन्स को भी कम करने में सक्षम होता है. ऐसे में टमाटर की स्किन को आप आंखों के नीचे थोड़ी देर के लिए लगाकर रख सकती हैं. ये आपकी आंखों के नीचे डार्क सर्कल को सही करने में मदद कराता है.
होममेड स्क्रब (Homemade Scrub) करें-देसी टमाटर की मदद से आप होममेड स्क्रब भी बना सकते हैं.इसके लिए आपको एक देसी टमाटर और थोड़ी सी ब्राउन शुगर लें. इसके बाद आप देसी टमाटर को काटकर उसमें थोड़ी सी ब्राउन शुगर डालें और सीधे अपने चेहरे पर इसी से स्क्रब करें. ऐसा करने से आपकी डेड स्किन को खत्म करने में मदद मिलती है.
सनबर्न (Sunburn) के लिए इस्तेमाल करें टमाटर- सर्दियों में कई लोग ये गलती कर बैठते हैं कि वो अपनी स्किन में सनस्क्रीम नहीं लगाते. ऐसे में सनर्बन होने की समस्या बहुत ज्यादा बढ़ जाती है. इस समस्या को खत्म करने के लिए आप टमाटर और दही का पैक भी लगा सकते हैं. इसके लिए ब्लेंडर में एक टमाटर डालें और उसमें आधा कप दही मिला दें. इन्हें अच्छे से ग्राइंड करें और फिर चेहरे पर लगाएं. ये पेस्ट सनबर्न वाले एरिया में लगाने से सनबर्न में सही हो जाता है.
Health Tips: Office में ना करें महिलाएं इन फूड्स को खाने की गलती, बिगड़ सकती है सेहत
Health Tips: जरूरत से ज्यादा Garlic का सेवन करने से सेहत को हो सकते हैं ये नुकसान, जानें
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.