Health Tips: Winter में Dry Scalp से छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें ये Overnight Homemade Hair Mask
Health Tips: सर्दियों में न सिर्फ चेहरे की स्किन बल्कि बालों की स्कैल्प भी ड्राई होने लगती हैं. ऐसे में आप होममेड ओवरनाइट हेयर मास्क अपनाकर ड्राई होने से छुटकारा पा सकते हैं.
Overnight Homemade Hair Mask: सर्दियों में न सिर्फ चेहरे की स्किन बल्कि बालों की स्कैल्प भी ड्राई होने लगती है. वहीं आमतौर पर लोग चेहरे का ख्याल तो कई तरह से रखते हैं लेकिन बालों और स्कैल्प को नजरअंदाज करते हैं लेकिन क्या आपको पता है कि सर्दियों में स्कैल्प बहुत ज्यादा ड्राई हो जाता है जो बाल झड़ने की समस्या बन सकता है. इसलिए बालों को और स्कैल्प को ड्राई होने बचाने के लिए बालों में कुछ होममेड ओवरनाइट हेयर मास्क का इसेतमाल कर सकते हैं. ऐसे में हम यहां आपको कुछ होममेड ओवरनाइट हेयर मास्क के बारे में बताएंगे जिन्हें अपनाकर आप भी स्कैल्प के ड्राई होने से छुटकारा पा सकते हैं.
जैतून का तेल (Olive Oil) और एलोवेरा (Aloe Vera) हेयर मास्क- ये मास्क बनाने के लिए इन दोनो चीजों को आपस में मिला लें. इसके बाद इसे अपने बालों पर लगाएं. यह एक कंडीशनिंग उपचार है जो ड्राई स्कैल्प के लिए फायदेमंद हो सकाता है. इस हेयरमास्क को रातभर के लिए अपने बालों में लगाएं.
कैसे करें इस्तेमाल-
- बालों पर इस हेयर मास्क के इस्तेमाल से पहले सुनिश्ति करें कि बाल अच्छी तरह से सुलझे हुए हों.
- बालों को दो बराबर भागों में बांटें और स्कैल्प की अच्छी तरह से मसाज करते हुए हेयर मास्क पर अपलाई करें.
- अगले दिन सुबह बालों को शैम्पू करें और कंडीशनर का इस्तेमाल करें.इसे हफ्ते में 2 दिन अपने बालों में लगाएं.
नारियल का तेल (Coconut Oil), अंरडी का तेल (Castor oil)और बीयर (Beer) हेयर मास्क- मुलायम और चमकदार बाल पाने के लिए अरंडी का तेल अच्छा उपाय है. इसके लिए आपको लगभग 4 चम्मच गुनगुने अरंडी के तेल में 2चम्मच नारियल का तेल और एक चम्मच बीयर मिक्सर करें और पेस्ट तैयार करें.
कैसे करें इस्तेमाल-
- अगर आपकी स्कैल्प ज्यादा ड्राई है तो उसमें कुछ शहद की बूंदे भी मिलाएं. हेयर मास्क को हल्के हाथों से बालों की स्कैल्प में 15 मिनट तक मसाज करें. इसेक बाद से रातभर के लिए छोड़ दें. इस हेयर मास्क का इस्तेमाल हफ्ते में एक बर करें.
ये भी पढ़ें
Health Tips: हेल्थ के साथ Skin का भी ख्याल रहती है Cloves, इस तरह करें इस्तेमाल
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )