Stone Man Syndrome: मेडिकल फील्ड में एक हैरान करने वाला केस सामने आया है. जहां एक 29 साल के युवक का शरीर धीरे-धीरे पत्थर बनता जा रहा है. यह इतनी अजीब बीमारी है कि डॉक्टर भी हैरान हैं. यह मामला न्यूयॉर्क (New York) का है. Joe Sooch नाम के युवक का शरीर धीरे-धीरे पत्थर जैसा होता जा रहा है. यह एक तरह का सिंड्रोम है, जिसे फाइब्रोडिस्प्लासिया ऑसिफिकन्स प्रोग्रेसिवा (FOP) कहते हैं. इस बीमारी में चलना-फिरना भी नहीं हो पाता है. डॉक्टर इसे जेनेटिक बीमारी बताते हैं लेकिन यह इतना रेयर है कि 2 मिलियन लोगों में से किसी एक में होती है.
कितनी खतरनाक है ये बीमारी
JOE ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपनी बीमारी के बारे में बताया. उनका कहना है कि अब तक दुनिया में सिर्फ 800 लोग ही इस सिंड्रोम की चपेट में आए हैं. अभी तक इस बीमारी का कोई इलाज भी नहीं मिल पाया है. उनका कहना है कि जब-जब उनकी हड्डियां बढ़ती हैं, उन्हें ऐसा महसूस होता है कि जैसे उनके शरीर में चाकू घुसा जा रहा है.
क्या है स्टोन मैन सिंड्रोम
स्टोन मैन सिंड्रोम (Fibrodysplasia ossificans progressiva) एक आनुवंशिक बीमारी है, जिसमें मांसपेशियां, लिगामेंट्स और टेंडन धीरे-धीरे हड्डियों में बदल जाते हैं जिससे इंसान का चलना-फिरना मुश्किल हो जाता है.
स्टोनमैन सिंड्रोम के लक्षण
इस सिंड्रोम को आसानी से पहचाना जा सकता है. लेकिन इस समस्या को आम लोग नहीं जानते इसलिए कोई इसे गंभीरता से नहीं लेता है. इसे नवजात बच्चे के पैर की उंगलियों और अंगूठे की बारीकियों को देखकर समझ जा सकता है. इसके अलावा जैसे-जैसे बच्चा बड़ा होता जाता है, लक्षण अधिक गंभीर हो जाते हैं. टिशूज धीरे-धीरे धड़, पीठ, कूल्हों और अंगों तक नीचे की ओर अपना रास्ता बनाते रहते हैं. जब तक इंसान का पूरी तरह चलना-फिरना बंद न कर दे, तब तक ऐसा होता रहता है.
क्या स्टोनमैन सिंड्रोम का कोई इलाज है
स्टोन मैन सिंड्रोम एक आनुवंशिक और लाइलाज बीमारी है. हड्डी को हटाने से केवल नई और अधिक दर्दनाक हेटरोटोपिक हड्डियां डेवलप होंगी. मेडिकल साइंस ने कुछ दवाएं खोजी हैं, जिससे हड्डियों की ग्रोथ को धीमा किया जा सकता है. हालांकि, यह पूरी तरह कारगर हैं या नहीं, इस पर सवाल उठता रहता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें