Anaphylaxis Allergy : जिम में ज्यादा वर्कआउट या ट्रेडमिल पर ज्यादा चलने के बाद अगर अक्सर मतली या चक्कर आने जैसा महसूस हो रहा है तो सावधान हो जाइए, क्योंकि यह एनाफिलेक्सिस एलर्जी (Anaphylaxis Allergy) हो सकती है. इसे इग्नोर करना खतरनाक हो सकता है.


यह एक ऐसी गंभीर और इमरजेंसी मेडिकल कंडीशन (Medical Emergency Condition) है, जिसके बारें में बहुत ही कम लोगों को पता होता है. यही कारण है कि यह खतरनाक हो सकता है, इसलिए इसका इलाज भी तुरंत जरूरी हो जाता है, वरना ये खतरनाक रूप भी ले सकता है. आइए जानते हैं आखिर यह कौन सी बीमारी है और इससे क्या-क्या खतरे हो सकते हैं...


एनाफिलेक्सिस एलर्जी क्या है?
एनाफिलेक्सिस एक गंभीर एलर्जी रिएक्शन (Allergy Reaction) है, जो इमरजेंसी मेडिकल कंडीशन है. इसका अगर तुरंत इलाज न किया जाए तो खतरनाक भी हो सकती है. इस एलर्जी के होने के एक नहीं कई कारण हो सकते हैं. यह काफी रेयर होती है लेकिन एक बार होने पर शरीर में बहुत जल्दी फैलती है. इसकी चपेट में आने से शरीर पर खतरनाक रिएक्शन दिख सकते हैं. यह इतनी गंभीर समस्या होती है कि मरीज हद से ज्यादा परेशान हो सकता है.


एनाफिलेक्सिस के क्या-क्या लक्षण हैं


सांस लेने में कठिनाई होना
गले में सूजन आना
त्वचा पर लाल चकत्ते दिखना
खुजली होना
पेट दर्द की समस्या
उल्टी या दस्त की समस्या
हार्ट बीट का तेज हो जाना
बेहोशी या चक्कर आना


एनाफिलेक्सिस एलर्जी होने का कारण


खाने की किसी चीज से एलर्जी होना
अस्थमा की शिकायत
एग्जिमा के लक्षण
पहले कोई गंभीर एलर्जी होना
जेनेटिक कारण 
मक्खी के डंक मारने
किसी इंजेक्शन से भी खतरा


एनाफिलेक्सिस एलर्जी होने पर क्या करें


1. हल्की एक्सरसाइज ही करें. इससे काफी आराम मिलता है.
2. हाई इंटेंस वाले एक्सरसाइज भूलकर भी न करें, वरना दिक्कतें बढ़ सकती हैं
3. डॉक्टर की सलाह लेने में देर न करें, वरना परेशानी बढ़ सकती है.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.