एक्सप्लोरर
Advertisement
Gastric Cancer : इस कैंसर से सावधान रहें महिलाएं, जानें क्यों इतना है 'खतरनाक'
गैस्ट्रिक कैंसर को स्टमक कैंसर भी कहा जाता है. पेट का कैंसर वैसे तो किसी को भी हो सकता है लेकिन 60 साल से ज्यादा उम्र वालों में इसका खतरा ज्यादा देखने को मिलता है.
Gastric Cancer : कैंसर गंभीर और जानलेवा बीमारी है. इसके कई प्रकार होते हैं. हर साल अलग-अलग कैंसर से लाखों लोगों की मौत हो जाती है. गैस्ट्रिक कैंसर भी इनमें से एक है. हेल्थ एक्सपर्ट गैस्ट्रिक कैंसर (Gastric Cancer) को तेजी से बढ़ता कैंसर बताते हैं और इससे सावधान रहने की सलाह देते हैं. गैस्ट्रिक कैंसर को स्टमक कैंसर (Stomach Cancer) भी कहा जाता है. खराब लाइफस्टाइल और गलत खानपान की वजह से यह तेजी से फैलता है. पेट का कैंसर वैसे तो किसी को भी हो सकता है लेकिन 60 साल से ज्यादा उम्र वालों में इसका खतरा ज्यादा देखने को मिलता है. इसके अलावा कुछ अध्ययन में महिलाओं में इसका ज्यादा खतरा बताया गया है. उन्हें सावधान रहने की सलाह दी जाती है. आइए जानते हैं इस जानलेवा कैंसर के बारें में पूरी जानकारी...
गैस्ट्रिक कैंसर कितना खतरनाक
पेट के किसी भी हिस्से में गैस्ट्रिक कैंसर हो सकता है. शोध में पाया गया है कि इस कैंसर के ज्यादातर मामले गैस्ट्रोएसोफेगल पार्ट से शुरू होते हैं. यह पेट का वही हिस्सा होता है, जहां खाना ले जाने वाली लंबी नली यानी ग्रासनली पेट से मिलती है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक, पेट का कैंसर अगर पेट तक ही सीमित रहे तो उसका इलाज आरान है. इसके लिए सबसे ज्यादा जरूरी है इसके लक्षणों को समय रहते ही समझ जाना.
गैस्ट्रिक कैंसर के क्या-क्या लक्षण हैं
गैस्ट्रिक कैंसर पेट में ही नहीं बल्कि शरीर के दूसरे हिस्सों में भी फैल सकता है. यह जिस हिस्से में फैलता है, उसके आधार पर इसके लक्षण अलग हो सकते हैं. जैसे- अगर यह कैंसर लिम्फ नोड्स में आ जाता है तो गांठे बन सकती हैं. इसे स्किन के जरिए महसूस कर सकते हैं. अगर कैंसर लिवर तक फैलता है तो त्वचा और आंखों का सफेद भाग पीला पड़ सकता है. पेट में कैंसर फैलने पर उसमें तरल पदार्थ भर सकता है. इसकी वजह से पेट में सूजन नजर आती है.
गैस्ट्रिक कैंसर होने का कारण
गैस्ट्रिक कैंसर क्यों होता है, इसका कारण स्पष्ट नहीं है. हालांकि, हेल्थ एक्सपर्ट्स की माने तो ज्यादातर मामलों में ये पेट की अंदरूनी परत को किसी चीज के कारण नुकसान पहुंचने से शुरू होता है. जैसे- पेट में संक्रमण होना, लंबे समय से एसिड रिफ्लक्स की समस्या, बहुत ज्यादा नमकीन खाना इन जोखिम को बढ़ा सकता है.
गैस्ट्रिक कैंसर से किसे सबसे ज्यादा खतरा
- खानपान और लाइफस्टाइल खराब होने पर यह कैंसर हो सकती है.
- ऐसे लोग जिन्हें गैस्ट्रोएसोफेगल रिफ्लक्स की समस्या है, उनमें गैस्ट्रिक कैंसर का खतरा ज्यादा होता है.
- ज्यादा नमकीन और स्मोक करने वालों, धूम्रपान से इस कैंसर का खतरा ज्यादा रहता है.
- डॉक्टर के मुताबिक, अगर परिवार में पहले किसी को गैस्ट्रिक कैंसर की समस्या रही है तो ये कैंसर हो सकता है.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
विश्व
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
अविनाश कुमारऑथर, पैरेंट इन एडॉप्शन
Opinion