Monkeypox: कितनी तेजी से एक इंसान से दूसरे इंसान में फैलता है मंकीपॉक्स? जानें क्यों चिंता में है WHO
मंकीपॉक्स का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक माना जा रहा है. यह वायरस हर 10 संक्रमितों में 1 की जान ले सकता है. WHO को चिंता है कि नया स्ट्रेन अफ्रीका से बाहर निकला तो खतरनाक हो सकता है.
Monkeypox : मंकीपॉक्स ने WHO की चिंता बढ़ा दी है. कारण अफ्रीका में इसका नया स्ट्रेन मिला है. जिसमें पूरी दुनिया में फैलने की क्षमता है. इस खतरे को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन को इमरजेंसी मीटिंग बुलानी पड़ी है. एमपॉक्स (Mpox) का नया स्ट्रेन काफी खतरनाक माना जा रहा है. इसकी खोज डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगों में इसी साल अप्रैल में हुई थी.
यह वायरस हर 10 संक्रमितों में 1 की जान ले सकता है. WHO को चिंता है कि अगर मंकीपॉक्स का नया स्ट्रेन अफ्रीका से बाहर निकला तो दुनिया में खतरे को बढ़ा सकता है. ऐसे में जानिए मंकीपॉक्स कितनी तेजी से फैलता है और इससे कैसे बच सकते हैं...
मंकीपॉक्स कौन सी बीमारी है
मंकीपॉक्स को एमपॉक्स भी कहते हैं. यह एक संक्रामक बीमारी है, जो स्मॉलपॉक्स यानी चेचक से काफी मिलती जुलती है. इसे चेचक की फैमिली का सदस्य ही माना जाता है. मंकीपॉक्स पहली बार 1958 में एक बंदर में मिला था, जिसके बाद 1970 में 10 अफ्रीकी देशों में फैल गया. 2022 में इसका आउटब्रेक हुआ और पहली बार अफ्रीका से निकलकर ब्रिटेन पहुंच गया. इसके बाद यह संक्रमण दुनिया के 70 से ज्यादा देशों में फैल गया. WHO के मुताबिक, कुछ समय पहले मंकीपॉक्स उन पुरुषों में ज्यादा मिला था, जो पुरुषों के साथ यौन संबंध बनाते हैं. हालांकि, इसे सेक्सुअली ट्रांसमिटेड डिजीज नहीं माना गया है.
WHO की चिंता क्या है
2022 में मंकीपॉक्स जब दुनिया में फैला था तब इसकी वजह से 100 से ज्यादा लोग अपनी जान गंवा बैठे थे. तब मंकीपॉक्स के सिर्फ दो स्ट्रेन थे, जो कम खतरनाक थे लेकिन नया स्ट्रेन clade1a बेहद खतरनाक है. डब्यूएचओ को डर है कि अगर यह दूसरे देशों तक पहुंचा तो खतरनाक हो सकता है.
मंकीपॉक्स कितनी तेजी से फैल सकता है
WHO के अनुसार, MPox संक्रामक है तो एक इंसान से दूसरे इंसान में पहुंचता है. ये रेस्पिरेटरी ड्रॉपलेट्स यानी छींकने, स्किन के संपर्क में आने, जेनिटल्स से निकलने वाले फ्लूइड, म्यूकल्सल सर्फेसेस या रेस्पिरेटरी ट्रैक्ट के संपर्क से शरीर में पहुंच सकता है. मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित किसी जानवर के संपर्क में रहने पर भी इसका खतरा रहता है. यह वायरस मरीज के घाव से निकलकर आंख, नाक और मुंह से शरीर में पहुंच सकता है और इससे बहुत जल्द दूसरा इंसान भी संक्रमित हो सकता है.
मंकीपॉक्स के लक्षण
रैशेज
बुखार
नसों में सूजन
थकान
सिरदर्द
बदन दर्द
पीठ दर्द
मांसपेशियों में दर्द
ठंड लगना
मंकीपॉक्स से कैसे बचें
1. संक्रमितों और जानवरों के संपर्क में रहने से बचें.
2. बाहर जाते समय मुंह ढकें
3. हाथों को साफ रखना न भूलें.
4. इसके लक्षणों को इग्नोर न करें.
5. प्लू और शरीर में दाने दिखने पर डॉक्टर से मिलें.
6. मंकीपॉक्स मरीज कम से कम 21 दिन आइसोलेट रहें.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )