Psoriasis Symptoms: बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle), खानपान और पॉल्युशन का असर हमारी स्किन (Skin) पर साफ दिखाई देती है. इससे स्किन संबंधित कई तरह की समस्याएं होती हैं. जैसे- स्किन पर पिंपल्स, एक्ने आदि. इनके बारें में कम ही लोग जानते हैं. इन समस्याओं में सोरायसिस (Psoriasis) डिजीज भी शामिल है. यह भी स्किन संबंधी समस्या है, जिसका कोई कारगर इलाज नहीं है. यही कारण है कि इसकी जानकारी होना ही इससे बचाव माना जाता है. स्किन पर सोरायसिस कई लक्षण (Psoriasis Symptoms) दिख सकते हैं. आइए जानते हैं कब समझें कि आप सोराइसिस के शिकार हैं और इससे कैसे बचें..
सोरायसिस क्या है
सोरायसिस स्किन संबंधी बीमारी है, जिसकी वजह से स्किन लेयर मोटी हो जाती है और लाल चकत्ते पड़ जाते हैं. कुछ लोगों में तो सोरायसिस होने पर स्किन पर काफी खुजली होती है. इसलिए इसकी जानकारी होनी चाहिए.
सोरायसिस के लक्षण
सोरायसिस होने से शरीर के कई हिस्से प्रभावित होते हैं. यह स्किन के साथ-साथ घुटनों, कोहनी, खोपड़ी और पीठ पर भी हो सकता है. यह लंबे समय तक प्रभावित करने वाली बीमारी है. इसकी वजह से काफी दर्द भी हो सकता है. यह किसी भी उम्र में हो सकती है और शुरुआती दिनों में इसके लक्षण ही दिखाई नहीं देते लेकिन धीरे-धीरे यह परेशान करने लगता है. सोरायसिस किसी एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में नहीं फैलती है. अभी तक इसके सटीक इलाज की जानकारी नहीं मिल पाई है. लेकिन अगर समय रहते इस पर ध्यान दिया जाए तो इसे कंट्रोल किया जा सकता है.
सोरायसिस क्यों होता है
सोरायसिस स्किन से जुड़ी हुई बीमारी है. इम्यून सिस्टम बिगड़ने के चलते ऐसे हो सकता है. यह बीमारी होने से स्किन के नए सेल्स का निर्माण जल्दी-जल्दी नहीं हो पाता है. जिससे स्किन के डेड सेल्स ऊपर ही जमा होने लगते हैं और स्किन पर पैच बन सकती है. कुछ लोगों में तो यह बीमारी जेनेटिक भी होती है. बैक्टीरियल इंफेक्शन की वजह से भी सोरायसिस हो सकता है. चोट लगने, स्किन इंफेक्शन, मौसम में बदलाव, शराब से अधिक सेवन से भी सोरायसिस हो सकता है.