खतरनाक मानसिक बीमारी डिप्रेशन का नकारात्मक प्रभाव सेहत समेत पारिवारिक रिश्तों पर भी पड़ता है. इससे छुटकारा पाने के लिए लोग अक्सर कैफीन युक्त पेय यानी चाय, कॉफी और मीठाई समेत सिगरेट की मदद लेते हैं. मगर डिप्रेशन में कमी आने के बजाए बीमारी और बढ़ती चली जाती है.


जड़ी-बूटी से इलाज करनेवाले विशेषज्ञों के मुताबिक अगर आपको मानसिक तनाव है या कभी-कभी तनाव की हालत से गुजरते हैं तो इसके लिए घरेलू तरीके उपलब्ध हैं. उनके इस्तेमाल से डिप्रेशन दूर करने में मदद मिलेगी. सबसे बड़ी बात घरेलू नुस्खों का कोई साइड इफेक्ट्स भी नहीं होगा.


बादाम- डिप्रेशन खत्म करने में बादाम की अहम भूमिका मानी गई है. डिप्रेशन के दौरान हल्की भूख लगने पर बादाम खाए जा सकते हैं. बादाम से मिलनेवाले मैग्नीशियम और फास्फोरस मूड को ठीक रखने के काम आता है. हासिल होता है. इसके अलावा बादाम में फाइबर, प्रोटीन, विटामिन ई भी मिलता है. उसके इस्तेमाल से डिप्रेशन का खात्मा होने में मदद मिलेगी.


नारियल पानी- नारियल पानी से मन तरोताजा रहता है. इसको पीने के बाद तबीयत हल्की महसूस होती है. नारियल का पानी शरीर में पोटैशियम की कमी को भी दूर करता है. नारियल पानी पीकर पुट्ठों के खिंचाव को दूर करने में मदद मिलती है और मानसिक दबाव भी कम होता है.


काजू- काजू में पाया जानेवाला जिंक डर या चिंता की सतह को कम रखने में मदद पहुंचाता है. एक शोध के मुताबिक इसके इस्तेमाल से दिमागी उलझन की सतह में 31 फीसद तक कमी पाई गई. काजू में ओमेगा 3 फैटी एसिड और प्रोटीन भी शामिल होता है. ये तनाव को कम कर शरीर को अन्य फायदे भी पहुंचाया है.


जानिए- महामारी के इस दौर में वेजिटेबल्स और फ्रूट्स को कैसे करें डिसइंफेक्ट?


क्या आप भी कार्ब्स को मानते हैं अनहेल्दी और वजन बढ़ाने वाला? तो ये 5 बातें जरूर जान लें