Slapped Cheek Virus: क्या बला है स्लैप्ड चीक्स वायरस, गालों पर क्यों हो जाते हैं छोटे-छोटे दाने?
स्लैप्ड चीक्स वायरस एक तरह का वायरल संक्रमण है, जो चेहरे की मांसपेशियों को प्रभावित करता है, जिससे चेहरे पर लालिमा और सूजन आ जाती है. छोटे बच्चों, प्रेगनेंट महिलाओं को ज्यादा सावधानी बरतनी चाहिए.
Slapped Cheek Virus : अमेरिका में इन दिनों पार्वोवायरस बी19 (Parvovirus B19) का खतरा तेजी से बढ़ रहा है. इसकी चपेट में आकर लोग स्लैप्ड चीक बीमारी का शिकार हो रहे हैं.इस बीमारी में संक्रमित के गालों पर छोटे-छोटे दाने निकलने लगते हैं. प्रेगनेंट महिलाओं, छोटे बच्चों और किसी तरह के ब्लड डिसऑर्डर से जूझ रहे लोगों को इस बीमारी का खतरा ज्यादा है.
इसे देखते हुए अमेरिकी डिजीज कंट्रोल एंड प्रेवेंशन डिपार्टमेंट (CDC) ने पार्वोवायरस को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूएस में 5 से 9 साल के 35% बच्चों में इस वायरस के लक्षण मिले हैं. ऐसे में जानिए क्या है यह बीमारी और इसके खतरे...
पार्वोवायरस B19 क्या है
यह (Slapped Cheek Virus) सामान्य फ्लू की तरह ही होता है, जो बच्चों को जल्दी संक्रमित करता है. इस बीमारी की वजह से हल्का सा फीवर आता है और गालों पर लाल दाने निकलने लगते हैं. हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, यह वायरस नया नहीं बल्कि कई दशकों पुराना है.
अमेरिका में हर साल इसके केस आते हैं. हालांकि, इस बार ज्यादा केस आ रहे हैं लेकिन पैनिक होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसे आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है. यह वायरस वायरल संक्रमण के कारण होता है, जो एक से दूसरे व्यक्ति में फैलता है. इसकी अब तक कोई वैक्सीन नहीं है, इसलिए सावधानी भी बरतनी चाहिए, क्योंकि जरा सी लापरवाही परेशानी बढ़ा भी सकती है.
स्लैप्ड चीक्स वायरस के क्या लक्षण हैं
1. चेहरे पर लालिमा और सूजन
2. चेहरे की मांसपेशियों में दर्द और ऐंठन
3. बुखार और थकान
4. सिरदर्द और मांसपेशियों में दर्द
स्लैप्ड चीक्स वायरस से बचाव और इलाज
1. साफ-सफाई रखें और हाथों को धोकर ही खाना खाएं.
2. संक्रमित से दूरी बनाकर रखें.
3. किसी में फ्लू के लक्षण नजर आने पर डॉक्टर से मिलें.
4. संक्रमित इलाकों में न जाएं और हर तरह से अलर्ट रहें, बच्चों को भी बचाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Full Body Checkup: क्या किसी भी काम का नहीं होता है फुल बॉडी चेकअप, रिपोर्ट में हुआ ये खुलासा
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )