महिलाएं अपने चेहरे की खूबसूरती को बनाए रखने के लिए अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट और अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया करती है. लेकिन कुछ महिलाएं फेशियल क्लीनअप करवाने के बजाय अच्छी कंपनी का फेस वॉश या फिर स्क्रब भी इस्तेमाल करती है क्योंकि यह दोनों चेहरे पर निखार लाने का भी काम करते हैं. साथ ही साथ सस्ते भी पड़ते हैं. लेकिन बहुत सी महिलाओं को यह लगता है कि फेस वॉश और स्क्रब एक ही होता है. अगर आपको भी ऐसा लगता है तो आपको बता दें कि दोनों ही चीजें एक दूसरे से बहुत अलग है. फेस वॉश और स्क्रब अलग-अलग ब्यूटी प्रोडक्ट है जिनके अपने अलग-अलग फायदे हैं. चलिए हम यहां आपको बताएंगे कि फेस वॉश और स्क्रब में क्या अंतर होता है.


फेस वॉश क्या है?


फेस वॉश एक तरह का क्लींजिंग प्रोडक्ट होता है जिसके इस्तेमाल से चेहरे को साफ किया जा सकता है. महिलाएं साबुन इस्तेमाल करने के बजाय फेस वॉश को प्राथमिकता देती है क्योंकि यह हर स्किन टाइप की जरूरत के अनुसार बनाया गया होता है और अलग-अलग प्रोडक्ट्स को मिला के बनता है. फेस वॉश का इस्तेमाल रोजाना दिन में दो बार आसानी से किया जा सकता है, लेकिन फेस वॉश का चुनाव आपकी स्किन के टाइप को ध्यान में रखते हुए करें.


स्क्रब क्या है?


स्क्रब का इस्तेमाल भी फेस को साफ करने के लिए किया जाता है. इसे हल्के हाथों से चेहरे पर लगाकर रगड़ा जाता है जिससे स्किन की सारी गंदगी साफ हो जाती है और चेहरे की डेड स्किन भी सही हो जाती है. हालांकि इससे चेहरे पर रोजाना लगाने के बजाय हफ्ते में एक या फिर दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है.


फेस वॉश और स्क्रब में अंतर ?


1) फेस वॉश और स्क्रब वैसे तो चेहरे को साफ करने में इस्तेमाल किए जाते हैं, लेकिन स्क्रब छोटे-छोटे दानों के मिश्रण से बना होता है. इसके मिश्रण में झाग नहीं होते हैं. वहीं फेस वॉश की बात की जाए तो यह चिकना और लिक्विड मिश्रण होता है जिसमें झाग भी होते हैं.


2) फेस वॉश का इस्तेमाल आप रोजाना दो बार कर सकते हैं लेकिन स्क्रब का केवल हफ्ते में एक या फिर दो बार इस्तेमाल किया जाता है.


3) आप आसानी से किसी भी फेस वॉश का इस्तेमाल कर सकते हैं लेकिन जब बात हो स्क्रब की तो इसमें पहले पांच टेस्ट करना बेहद जरूरी होता है क्योंकि स्क्रब कई तरह के होते हैं जैसे कि शुगर स्क्रब, कॉफी स्क्रब आदि. इसका चुनाव आप अपनी स्किन टाइप को ध्यान में रखते हुए ही करें.


कब करना चाहिए चेहरे पर स्क्रब?- स्क्रब का इस्तेमाल रोजाना नहीं करना चाहिएय इसका इस्तेमाल हफ्ते में 2 या 3 बार ही करना चाहिए. वहीं फेश वॉस का उपयोग हम रोजाना कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें-गर्मियों में हेल्दी रहने के लिए खीरे से बनाएं ये 5 चीजें, जानें रेसिपी


गर्मियों में धूप से बाल हो जाते हैं खराब, इन उपायों से करें बालों को सुरक्षित



Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधितरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.