Dog Bite Injection : कुत्ता काटना काफी खतरनाक होता है. गली-मुहल्ले और सड़क पर घूमते कुत्ते अक्सर आते-जाते लोगों को काट लेते हैं. वे आपके पैर या शरीर के किसी अंग में दांत घुसा सकते हैं. ऐसे में अगर कुत्तों में जहर खत्म करने का टीका न लगा हो तो वह ज्यादा खतरनाक हो सकता है. इससे असहनीय दर्द तो होता ही है, कईं इंजेक्शन लगवाना पड़ता है. अगर सही समय पर इंजेक्शन (Dog Bite Injection) न लगवाया जाए तो रैबीज की बीमारी लग जाती है और इससे मौत भी हो सकती है. इसलिए कुत्ता काटे तो लापरवाही नहीं करना चाहिए. आइए जानते हैं कुत्ता काटने पर सबसे पहले क्या करना चाहिए और कब इंजेक्शन लगवाना चाहिए...

 

कुत्ते काटने पर सबसे पहले क्या करें

हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, कुत्ता काटने पर सबसे पहले उस जगह को धोना चाहिए. डिटर्जेंट साबुन जैसे कि रिन या सर्फ एक्सेल साबुन से इसे धोना चाहिए. अगर जख्म काफी गहरा है तो उस जगह साबुन से धोकर बिटाडिन मलहम लगाएं. इससे रैबीज वायरस का असर थोड़ा कम करने में मदद मिलता है. लेकिन इसे अच्छी तरह से साफ करना जरूरी है. इसके साथ ही कुत्ते काटने के बाद टेटनस का इंजेक्शन भी सबसे पहले लगवाना चाहिए. बता दें कि टिटनेस का इंजेक्शन घाव ठीक करने के लिए नहीं बल्कि वैक्सीन की तरह काम करता है.

 

कुत्ता लगवाने पर कब लगवाना चाहिए इंजेक्शन

डॉक्टर के मुताबिक, कुत्ता काटने के 24 घंटे के अंदर-अंदर तक एंटी रैबीज का इजेक्शन हर हाल में लगवा लेना चाहिए. वरना कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं. अक्सर कुत्ता काटने के बाद 5 इंजेक्सन लगवाना पड़ता है लेकिन पहला इंजेक्शन 24 घंटे में ही लग जाना चाहिए. इसके बाद दूसरा इंजेक्शन तीसरे दिन, तीसरा 7वें दिन, चौथा 14वें दिन और आखिरी 28वें दिन लगता है. डॉक्टर बताते हैं कि कभी-कभी इंजेक्सन लगाने के बाद कुछ लोगों को बुखार जैसी समस्या हो सकती है. हालांकि, इसके लिए घबराने की जरूरत नहीं है. 

 

Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.

 

यह भी पढ़ें