99 फीसदी लोगों को नहीं पता है कहां होता है किडनी वाला दर्द, जवाब जान लीजिए आज
किडनी में जरा सी भी परेशानी पूरे शरीर के लिए दिक्कत खड़ी कर सकती है.किडनी की कई समस्याओं की वजह से उसमें दर्द होता है. हालांकि,ज्यादातर लोग इस दर्द को पहचान नहीं पाते हैं और बीमारी गंभीर हो जाती है.
Kidney Pain : किडनी हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण अंग है, जो खून को छानने और अपशिष्ट-अतिरिक्त तरल पदार्थ को यूरिन के जरिए बाहर निकालने का काम करता है. किडनी खराब होने पर शरीर से गंदगी बाहर नहीं आ पाती है, सिर्फ प्रोटीन जैसी जरूरी चीजें ही निकलती है. जिसकी वजह से शरीर में सूजन (Body Swelling) हो सकती है. कई बार किडनी (Kidney) में समस्याएं होने से दर्द हो सकता है. हालांकि, बहुत से लोग इस बात से अनजान हैं कि किडनी वाला दर्द कहां होता है. आइए जानते हैं इसका जवाब...
किडनी वाला दर्द कहां होता है
किडनी वाला दर्द आमतौर पर पीठ के निचले हिस्से में होता है, जो कूल्हों के बीच होती हैं. यह दर्द कभी-कभी पेट के निचले हिस्से में भी हो सकता है. किडनी वाला दर्द आमतौर पर एकतरफा होता है, लेकिन कभी-कभी दोनों तरफ भी हो सकता है.
यह भी पढ़ें : कुछ पुरुषों में इस वजह से बढ़ने लगते हैं स्तन, जान लें इसे ठीक करने का तरीका
किडनी में दर्द किस बीमारी के लक्षण
पीठ दर्द या पेट के नीचे वाले हिस्से में दर्द पीठ, बाजू या पसलियों के नीचे दर्द, किडनी स्टोन या पायलोनेफ्राइटिस जैसी किडनी बीमारी का शुरुआती लक्षण हो सकता है. पेट के निचले हिस्से में दर्द, यूरिनरी ब्लैडर के इंफेक्शन या यूरेटर में स्टोन हो सकता है.
किडनी वाले दर्द के कारण
किडनी स्टोन
किडनी संक्रमण
किडनी में सूजन
डायबिटीज
हाई ब्लड प्रेशर
किडनी वाले दर्द के लक्षण
पीठ के निचले हिस्से में दर्द
पेट के निचले हिस्से में दर्द
बार-बार पेशाब आना
पेशाब करते समय दर्द
बुखार, उल्टी
किडनी वाले दर्द का इलाज
किडनी वाले दर्द का इलाज इसके कारण पर निर्भर करता है. डॉक्टर इस हिसाब से इसका इलाज करते हैं. मरीजों को दवाईयां, किडनी स्टोन हटाने के लिए सर्जरी, किडनी की डायलिसिस, लाइफस्टाइल में बदलाव, हेल्दी डाइट, एक्सरसाइज, तनाव कम कर भी किडनी के दर्द को ठीक किया जा सकता है.
यह भी पढ़ें : स्पेस में लगातार कम हो रहा है सुनीता विलियम्स का वजन, जानें अचानक वेट लॉस कितना खतरनाक
किडनी को हेल्दी रखने के लिए क्या करें
1. रोजाना 10 से 15 गिलास पानी पिएं. पानी के अलावा कोई फायदेमंद लिक्विड ले सकते हैं.
2. किसी भी दवा को खाने से पहले उसकी जांच करे कि उसका किडनी पर असर तो नहीं पड़ रहा है.
3. शुगर कंट्रोल करें.
4. ब्लड प्रेशर कंट्रोल रखें.
5. हेल्दी डाइट ही लें.
6. नमक कम से कम खाएं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Microwave Oven Day 2024 : क्या वाकई माइक्रोवेव बना सकता है बीमार, जानें इससे जुड़े Myths and Facts
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )