आजकल सभी महिलाएं अपनी स्किन के लिए स्किन केयर और नेल्स के लिए नेल केयर का ध्यान बहुत रखने लगी है. आपकी नेल केयर का असर नेल की ग्रोथ पर पड़ता है. अगर आप अपनी नेल की केयर कर रही हैं तो ऐसे में आप की नेल की ग्रोथ भी काफी अच्छी होती है. वहीं दूसरी तरफ जो अपनी नेल का ख्याल नहीं रखते हैं, उनकी ग्रोथ भी खराब रहती है. साथ ही नेल्स पर इसका बुरा असर भी पड़ता है. वहीं कुछ लोगों की नेल की ग्रोथ कम होती है जिसके कारण वह फेक नेल्स की मदद से अपने नेल को और सुंदर दिखाना चाहते हैं. लेकिन इस फेक नेल के कारण हमें नेल ग्लू भी इस्तेमाल करना पड़ता है और यह ग्लू काफी तेजी से हमारे नाखूनों पर सूख जाता है. इसलिए जब भी आप इसको लगाती हैं तो गलती से यह आपकी स्किन पर रह जाती है. साथ ही यह तुरंत सूख भी जाती है. ऐसे में नेल ग्लू स्किन से हटाना आपको बेहद मुश्किल हो जाता है. तो ऐसे में हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे टिप्स जो नेल से ग्लू को हटाने में आपकी मदद करेंगी.
साबुन और पानी की मदद से हटाए नेल ग्लू - यह एक अच्छा नेल ग्लू रिमूवर बन सकता है. इस तरीके को अपनाकर आप कुछ ही मिनटों में नेल ग्लू से छुटकारा पा सकते हैं. आपको बस इतना करना होगा कि एक बाउल में थोड़ा गर्म पानी लें और उसमें लिक्विड सॉप डालकर मिक्स कर लें. इसके बाद बाउल में अपने हाथों को 15 मिनट के लिए लगा डाल ले. इसके बाद आप आसानी से नेल ग्लू को अपने हाथों से रिमूव कर पाएंगे. अब अपने हाथों को साफ कर लें और साथ ही स्किन को मॉइश्चराइज करना ना भूले.
पेट्रोलियम जेली - आप अपने नेल्स से नेल ग्लू पेट्रोलियम जेली की मदद से भी हटा सकती हैं. आप सबसे पहले स्थान पर पेट्रोलियम जेली लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें. जब आप ऐसा करेंगे तो ग्लू आपकी स्किन से हटना शुरू हो जाएगी. आप स्किन की मसाज तब तक करें जब तक कि यह खुद पूरी तरह से निकल नहीं जाते. अब आप उस एरिया को साबुन और पानी की मदद से धो लें. साथ ही त्वचा की नमी को लॉक करने के लिए पेट्रोलियम जेली की एक पतली परत को लगाए. यह तरीका ना केवल एनएलयू को रिमूव करेगा. इनको भी मॉइश्चराइज करेगा.
नमक से रिमूव करें- नमक तो हर किसी के ही किचन में मिल जाएगा. लेकिन अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है या फिर कहीं से आपको चोट लगी है तो ऐसे में आप नमक का इस्तेमाल नेल ग्लू को रिमूव करने में ना करें. इससे आपको बहुत अधिक जलन भी हो सकती है. इस उपाय को अगर आप फॉलो करना चाहती हैं तो सबसे पहले नमक और पानी को मिलाकर एक पेस्ट बना लें. अब इस पेस्ट को अपने प्रभावित एरिया पर लगाएं और करीबन 30 से 60 सेकंड तक मालिश करें. नमक को तब तक करते रहे जब तक कि ग्लू हट नहीं जाता और आखिर में पानी की मदद से अपनी स्किन को साफ कर लें.
एसीटोन बेस्ट नेल पॉलिश रिमूवर से हटाए नेल ग्लू -आप अपने नेल ग्लू को हटाने के लिए यह तरीका भी अपना सकती है. ऐसे में उसकी मदद से भी नेल ग्लू को रिमूव किया जाता है. आप एक कॉटन बॉल को नेल पॉलिश रिमूवर में डिप करें. अब इसे प्रभावित स्थान पर लगाएं. कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दे इससे नेल ग्लू आसानी से रिमूव हो जाएगा और आखिर में आप अपनी स्किन को मॉइश्चराइज जरूर करें.
ये भी पढ़ें-चेहरे के मुहांसे छुपाने के लिए फॉलो करें ये मेकअप टिप्स
कम हाइट वाली लड़कियां ध्यान रखें ये बातें, लगेंगी स्टाइलिश