Mobile And Cancer: क्या ज्यादा मोबाइल चलाने से भी हो रहा है ब्रेन कैंसर? जान लें इस सवाल का जवाब
स्मार्टफोन चलाने से ब्रेन कैंसर का खतरा नहीं है. WHO की एक रिव्यू रिपोर्ट में बताया गया है कि दोनों में किसी तरह का कनेक्शन नहीं है. हालांकि, इसका मतलब यह नहीं कि बेधड़क फोन चलाया जाए.
Mobile And Cancer : मोबाइल फोन सिर्फ आपकी नींद ही खराब नहीं कर रही है, इसका शरीर और दिमाग पर भी बुरा असर पड़ रहा है. कई लोग तो यहां तक दावा भी करते हैं कि स्मार्टफोन चलाने से ब्रेन कैंसर (Brain Cancer) तक हो सकता है. हालांकि, WHO की एक रिपोर्ट में इससे इनकार किया गया है.
अपनी रिपोर्ट में वर्ल्ड हेल्थ ऑर्गेनाइजेशन ने बताया कि मोबाइल फोन से ब्रेन कैंसर नहीं होता है. दो दशक पुरानी रिपोर्ट्स का रिव्यू करने के बाद डब्यूएचओ को स्मार्टफोन और ब्रेन कैंसर का कोई कनेक्शन नहीं मिला है.
क्या करती है WHO की रिपोर्ट
ऑस्ट्रेलियन रेडिएशन प्रोटेक्शन और न्यूक्लियर सिक्योरिटी एजेंसी की अगुआई में हुई इस स्टडी में मोबाइल फोन और इसके साइड इफेक्ट्स को लेकर किए गए 5 हजार से ज्यादा अध्ययनों का रिव्यू किया गया.
फाइनल एनालिसिस में 1994 और 2022 के बीच इंसाने पर होने वाले मोबाइल के साइड इफेक्ट्स के 63 अध्ययनों को शामिल किया गया. इस शोध में शामिल प्रोफेसर केन कारिपिडिस ने बताया कि कई स्तर पर जांच के बाद पाया गया कि मोबाइल से ब्रेन कैंसर होने का कोई प्रमाण नहीं मिलता है.
क्या फोन के रेडिएशन से हो सकता है ब्रेन कैंसर
इस स्टडी में लंबे समय तक मोबाइल चलाने वालों के ब्रेन, मेनिन्जेस, पिट्यूटरी ग्लैंड और कान के कैंसर, लार ग्रंथि ट्यूमर और ब्रेन ट्यूमर पर फोकस दिया गया. प्रोफेसर कारिपिडिस ने बताया कि हम कॉल करते समय सिर के पास फोन रखते हैं, इसलिए चिंता सताती है कि इससे निकलने वाले रेडिएशन से ब्रेन कैंसर हो सकता है, जिसे लेकर पहले के अध्ययनों में अलर्ट किया गया था. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इस अध्ययन से पूरी तरह निश्चिंत नहीं हो सकते हैं, इसलिए मोबाइल फोन के ज्यादा इस्तेमाल से बचना चाहिए, क्योंकि इससे कई अन्य तरह के भी खतरे हैं.
स्मार्टफोन रेडिएशन के साइड इफेक्ट्स
1. स्मार्टफोन के रेडिएशन से नींद में खलल पड़ रही है, जिससे कई समस्याएं जन्म ले सकती हैं.
2. मोबाइल फोन का रेडिएशन मेटाबोलिक चेंजेस लाता है, जो गंभीर बीमारियों का कारण बन सकता है.
3. मोबाइल से निकलने वाले रेडिएशन से स्पर्म क्वालिटी पर प्रभाव पड़ सकता है, इससे फर्टिलिटी प्रभावित हो सकती है.
4. लगातार फोन पर बात करने से सिरदर्द, चक्कर की समस्या
5. लगातार रेडिएशन में रहने से इम्यून सिस्टम कमजोर होता है, जिससे सर्दी-जुकाम, लूज मोशन, थकान जैसी समस्याएं हो सकती हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
Almond Peel: बच्चों और बुजुर्गों को क्यों नहीं खाने चाहिए बादाम के छिलके? जानिए क्या होता है नुकसान
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )