Cancer in Celebs : कैंसर बेहद खतरनाक बीमारी है. पिछले कुछ समय से यह बीमारी तेजी से बढ़ रही है. पहले माना जाता था कि हेल्दी लाइफस्टाइल जीने वालों को कैंसर (Cancer) जैसी बीमारी भी नहीं छू सकती है लेकिन फिर सवाल उठता है कि अच्छी से अच्छी लाइफस्टाइल जीने वाले बड़े-बड़े सेलिब्रिटी फिर इसकी चपेट में क्यों और कैसे आ जाते हैं.


बीते कुछ समय में कई बड़े सेलेब्स को कैंसर होने की खबर मिली. इनमें सोनाली बेंद्रे, अनुराग बासु, मनीषा कोइराला, संजय दत्त, युवराज सिंह, ताहिरा कश्यप और हिना खान समेत कई सेलिब्रेटीज का नाम हैं. कुछ बड़े स्टार्स तो कैंसर की वजह से अपनी जान तक गंवा चुके हैं, हालांकि, कई इससे लड़कर ठीक भी हो चुके हैं और हेल्दी लाइफ जी रहे हैं. ऐसे में अगर आप भी इसका कारण जानना चाहते हैं तो इस आर्टिकल को पढ़ें... 


कैंसर कितनी खतरनाक बीमारी
कैंसर में शरीर की कुछ कोशिकाएं अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगती हैं और शरीर के दूसरे हिस्सों में फैलने लगती हैं. इसकी शुरुआत शरीर के किसी भी हिस्से से हो सकती है. कैंसर कई तरह के होते हैं, जिनमें ब्रेस्ट कैंसर, ओवेरियन कैंसर, स्किन कैंसर, लंग कैंसर , कोलोन कैंसर, प्रोस्टेट कैंसर, ब्लड कैंसर और लिंफोमा जैसे कई कैंसर शामिल हैं. इन सभी के लक्षण अलग-अलग होते हैं.


हेल्दी लाइफस्टाइल के बावजूद क्यों होता है कैंसर
कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, कैंसर होने के कई कारण हो सकते हैं. हेल्दी लाइफस्टाइल जीने का मतलब यह नहीं कि कैंसर होगा ही नहीं. हालांकि, अगर आप स्वस्थ जीवनशैली अपनाते हैं तो कैंसर ही नहीं कई अन्य बीमारियों का रिस्क भी कम हो सकता है, इसलिए किसी गलत सोच के कारण हेल्दी लाइफस्टाइल के लिए करने वाले मेहनत को नहीं छोड़ना चाहिए.


कैसे बनाएं हेल्दी लाइफस्टाइल 
हर दिन नियमित तौर से एक्सरसाइज करें.
स्मोकिंग न करें, शराब से बचें.
हेल्दी खाना खाएं.
किसी भी तरह का कंफ्यूजन होने पर डॉक्टर से बात करें.


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.


यह भी पढ़ें: Diarrhea Symptoms: गर्मियों में डायरिया से हैं परेशान है तो घर पर रहकर ही ऐसे रखें खुद का ख्याल