लंदन: आप भले ही डायबिटीज, हाई ब्लड प्रेशर और हाई कोलस्ट्राल जैसी समस्याओं से ग्रस्त न हों लेकिन यदि आप मोटे हैं तो आप हार्ट डिजीज़ होने का जोखिम आपको सबसे अधिक है. जी हां, हाल ही में एक रिसर्च में इस बात का खुलासा हुआ है.
क्या कहती है रिसर्च-
ब्रिटेन के बर्मिंघम यूनिवर्सिटी के शोधनकर्ताओं ने हार्ट डिजीज़ होने के जोखिम के संदर्भ में वजन और लाइफस्टाइल डिजीज़ की तुलना करते हुए अब तक की सबसे बड़ी रिसर्च की गई है.
रिसर्च से पता चला है कि लोग भले ही मेटाबॉलिज्म की दृष्टि से हेल्दी हों लेकिन मोटे हैं, तो उनमें हार्ट डिजीज़ का जोखिम अधिक होता है.
कैसे की रिसर्च-
शोधकर्ताओं ने उन 35 लाख व्यस्कों के इलेक्ट्रोनिक स्वास्थ्य रिकार्ड का उपयोग किया जो शुरु में हार्ट डिजीज़ से मुक्त थे. उन्होंने यह पता लगाने के लिए औसतन पांच साल चार महीने बाद हर मरीज के रिकार्ड पर गौर किया कि क्या वे हार्ट डिजीज़ की गिरफ्त में आए या नहीं.
इसके लिए मरीजों को चार श्रेणियों में बांटा गया था-- सामान्य से कम वजन वाले, सामान्य वजन वाले, अधिक वजन वाले और मोटे व्यक्ति.
रिसर्च के नतीजे-
रिसर्च से यह सामने आया कि जिन लोगों का भले ही मेटाबॉलिज्म अच्छा हो, वे हेल्दी हों मोटे हैं तो उनमें सामान्य वजन के अच्छे मेटाबॉलिज्म वाले व्यक्तियों की तुलना में हार्ट डिजीज़ का जोखिम अधिक होता है.
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.