नयी दिल्ली: पर्यावरण मंत्री अनिल दवे की 60 साल में और बॉलीवुड अदाकारा रीमा लागू की 59 साल की उम्र में अचानक मृत्यु होने से, बगैर किसी चेतावनी के पड़ने वाले दिल का दौरा के बारे में चिंता बढ़ा दी है. दवे को हृदय से जुड़ी गंभीर समस्या होने के बारे में कोई संकेत नहीं था. उन्होंने देर रात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एक बैठक की थी. वहीं, रीमा के परिवार ने बताया कि उनके साथ स्वास्थ्य से जुड़ी कोई समस्या नजर नहीं आ रही थी.
हालांकि, चिकित्सकों ने कहा कि भारतीयों में जीवन प्रत्याशा बढ़ी है जबकि युवावस्था में ही लोगों को दिल के दौरे पड़ रहे हैं.
ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक से बचने के लिए अपनाएं ये उपाय, समय से पहले पहचानें इसके लक्षण!
एम्स के हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ संदीप मिश्रा ने बताया कि 55 साल की आयु के नीचे करीब 50 फीसदी भारतीय दिल का दौरा पड़ने से ग्रसित हैं जबकि 25 फीसदी दिल का दौरा पड़ने का मामला 40 साल से नीचे के उम्र में है. इसलिए यह आत्मावलोकन करने और जीवनशैली में आवश्यक बदलाव की मांग करता है.
चिकित्सकों ने चेतावनी दी है कि व्यायाम नहीं करने के चलते मधुमेह, मोटापा और उच्च रक्तचाप जैसे रोग होते हैं जो दिल का दौरा पड़ने की वजह हैं. उन्होंने चेतावनी दी कि तंबाकू ने इस जोखिम को और बढ़ाया है.
ये भी पढ़ें- हार्ट डिजीज से संबंधित खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
डॉ. मिश्रा ने कहा कि हम संक्रामक रोगों को काबू कर मृत्यु दर में कमी लाने में सक्षम रहे हैं लेकिन जीवनशैली से जुड़ी मौतें बढ़ रही हैं.
सर गंगा राम अस्पताल के हृदय रोग विभाग के अध्यक्ष डॉ जेपीएस साहने के मुताबिक, भारत में जिन लोगों को हृदय रोग है या जिन्हें दिल का दौरा पड़ा है, वे पश्चिमी देशों में इसी तरह की समस्या वाले लोगों की तुलना में आठ से 10 साल छोटे हैं.
ये भी पढ़ें-अब ब्लड ग्रुप से पता चलेगा आपको हार्ट अटैक हो सकता है या नहीं!
उन्होंने कहा कि 50 फीसदी मामलों में बगैर चेतावनी के दिल का दौरा पड़ता है. चिकित्सकों ने कहा कि भारत में समय से पहले दिल का दौरा पड़ने की एक अहम वजह ‘हाइपरकोलेस्टेरोलेमिया’ है जो एक आनुवांशिक स्थिति है. यह उच्च कॉलेस्टेरोल की वजह है.
व्यायाम और एक अच्छा आहार और तनाव नहीं लेना या धूम्रपान नहीं करना, कुछ ऐसी चीजें हैं जो हृदय से जुड़ी समस्याओं से बचा सकती हैं.
ये भी पढ़ें- हार्ट अटैक के बाद बिल्कुल ना रहें अकेले क्योंकि...
नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.