बढ़ सकता है हाइपरटेंशन का खतरा
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूरोपियन सोसाइटी ऑफ कार्डियोलॉजी(ESC) ने इसी संबंध में एक रिपोर्ट पब्लिश की है. रिपोर्ट के अनुसार, हर सप्ताह 30 मिनट या उससे अधिक मोबाइल पर बात करने से हाई ब्लड प्रेशर का खतरा बहुत अधिक हो जाता है.
दिल को भी होता है नुकसान
सदर्न मेडिकल यूनिवर्सिटी, ग्वांगझू चीन के अध्ययन लेखक प्रोफेसर जियानहुई किन ने बताया कि लोग जिस तरह से अधिक समय मोबाइल और बात करने में बिता रहे हैं. वो हार्ट की सेहत के लिए भी बेहद खतरनाक है, इसलिए अधिक सतर्कता बरतने की जरूरत है.
क्यों बनती है स्थिति?
एक्सपर्ट के अनुसार, मोबाइल फोन प्रयोग करते समय रेडियोफ्रीक्वेंसी एनर्जी का लो लेवल रिलीज करते हैं. इससे ब्लड प्रेशर का खतरा बहुत अधिक बढ़ जाता है. नई स्टडी में कॉल रिसीव करने, कॉल करने को लेकर जांच की गई है. स्टडी में यूके बायोबैंक के डाटा का इस्तेमाल भी हुआ है.
इनका रखा गया ध्यान
अध्ययकर्ताओं ने कई पहलुओं को ध्यान में रखकर जांच की. रिसर्चर्स जे एज, लिंग, बॉडी मास इंडेक्स, स्मोकिंग हिस्ट्री, ब्लड प्रेशर हिस्ट्री, ग्लूकोज लेवल की स्थिति और फोन के प्रयोगों की जांच की. इसके बाद ही फोन के इस्तेमाल और हाई ब्लड प्रेशर के बीच संबंधों की जांच की गई.
स्टडी में ये आया सामने
स्टडी में सामने आया कि हाई ब्लड प्रेशर की संभावना उन लोगों में 33 प्रतिशत अधिक देखी गई, जिनकी फैमिली हिस्ट्री रही. ऐसे लोग जो सप्ताह में 30 मिनट से अधिक फोन पर बात कर रहे थे. उनमें भी खतरा देखा गया. हालांकि जिन लोगों में फ़ेमिली हिस्ट्री नहीं थी, उन लोगों में खतरा कम देखा गया.