साल 2022 में जहां एक तरफ कोरोना महामारी की रफ्तार धीमी पड़ी, तो वहीं दूसरी ओर हार्ट अटैक के मामलों में तेजी देखी गई. खासतौर से बीते कुछ महीनों में ऐसे कई मामले सामने आए जिनमें लोगों की मौत अचानक हो गई. यानी जो व्यक्ति आपके सामने खड़ा है, आपसे हंस बोलकर बातें कर रहा है, शादी विवाह में डांस कर रहा है, अचानक उसे हार्ट अटैक आता है और वह जमीन पर गिर कर दम तोड़ देता है. सोशल मीडिया पर ऐसे कई वीडियो वायरल हैं जिनमें लोग आपकी आंखों के सामने दम तोड़ते नजर आ रहे हैं.


ऐसा नहीं है कि हार्टअटैक साल 2022 से ही आना शुरू हुए हैं, इससे पहले भी लोगों को हार्टअटैक आते रहे हैं और हार्टअटैक से लोगों की जान जाती रही है. लेकिन बीते कुछ महीनों में जिस तेजी से खासतौर से युवाओं की जान हार्ट अटैक से गई है वह चिंता करने का विषय है. आज हम आपको इस आर्टिकल में कुछ वायरल वीडियोज के बारे में बताएंगे जो साल 2022 में सबसे ज्यादा चर्चा में इसलिए रहे, क्योंकि उसमें पलक झपकते ही कुछ जिंदा इंसान मुर्दा बन जाते हैं.


नाचते-नाचते मौत आ गई


इस साल हार्टअटैक से मरने वालों की लिस्ट में सबसे ज्यादा मामले ऐसे लोगों को आए हैं जिन्हें डांस करते हुए हार्ट अटैक आया और उनकी जान चली गई. जम्मू के योगेश गुप्ता की उम्र महज 20 साल थी, वह एक स्टेज आर्टिस्ट थे. जब वह मंच पर अपनी कला का प्रदर्शन कर रहे थे, उसी दौरान उन्हें हर्ट अटैक आया और उनकी मौत हो गई.


 


इसी तरह बरेली में एक कार्यक्रम के दौरान गोविंदा के गाने पर एक 48 साल के व्यक्ति डांस कर रहे थे और अचानक डांस करते करते उन्हें हार्ट अटैक आया, जिसके बाद उनकी तुरंत मौत हो गई.



अभी कुछ दिनों पहले ही एक वीडियो मध्य प्रदेश के सिवनी जिले का वायरल हो रहा था. इसमें देखा जा सकता है कि एक महिला बर्थडे पार्टी में मंच पर डांस कर रही हैं और वह डांस करते-करते फ्लोर पर अचानक गिर जाती हैं जिसके बाद उनकी मौत हो जाती है.


छींकते ही मौत हो गई


2 दिसंबर को एक ऐसी घटना घटी जिसने सभी को हैरान कर दिया. इस दिन 16 साल का एक लड़का जुबैर जो दसवीं में पढ़ता था, वह रात के करीब 10:30 बजे अपने दोस्तों के साथ टहलने निकला. इस दौरान जुबैर को एक छींक आती है और वह जमीन पर गिर जाता है. इससे पहले कि उसके दोस्त कुछ समझ पाते जुबैर की मौत हो जाती है.



क्रिकेट खेलते हुए हो गई मौत


जुबैर की तरह 10वीं में पढ़ने वाले अनुज पांडे ने भी अचानक अपनी जान गंवा दी. अनुज कानपुर का रहने वाला था और उसकी उम्र 16 साल थी. 7 दिसंबर को जब वह अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेल रहा था तो क्रिकेट खेलते हुए अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और ग्राउंड पर ही उसकी मौत हो गई.


बीच शादी में दुल्हन की हो गई मौत


लखनऊ के पास मलिहाबाद पड़ता है. यहां 2 दिसंबर को शिवांगी की शादी थी. शिवांगी अपनी शादी में बहुत खुश नजर आ रही थी. सब कुछ सही चल रहा था, लेकिन जयमाल के वक्त सब बदल गया.



स्टेज पर खड़ी शिवांगी अचानक बेहोश होकर गिर गई. लोग तुरंत उसे लेकर हॉस्पिटल गए, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.


ये भी पढ़ें: मेसी के जूते की कीमत तुम क्या जानो विनोद बाबू... इतने में तो महीने का राशन आ जाएगा