(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Heart Blockage: चक्कर आना, बेहोशी या सांस लेने में तकलीफ हो रही है तो, हो सकती है हार्ट में ब्लॉकेज, जानिए लक्षण
Heart Blockage: हार्ट की बीमारियों को दूर करने के लिए दिल का ख्याल रखना चाहिए. भले ही आप बाहर से स्वस्थ दिखें, लेकिन आपका हार्ट अंदर से बीमार हो सकता है. इसलिए हार्ट से जुड़े इन लक्षणों पर ध्यान दें.
Heart Problem: आजकल युवाओं में हार्ट से जुड़ी समस्याएं ज्यादा बढ़ रही हैं. कोरोना काल में हार्ट की मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. इसके पीछे की बड़ी वजह तनाव और असंतुलित लाइफस्टाइल है. अभी हाल ही में कॉमेडियन सुनील ग्रोवर के हार्ट की सर्जरी हुई है. सुनील ग्रोवर के हार्ट में ब्लॉकेज थी. हार्ट ब्लॉकेज होने पर दिल की धड़कन धीमी हो जाती है और बॉडी ब्लड को सही ठंग से पंप नहीं कर पाती है. हार्ट बीट बढ़ने और कम होने लगती है जिससे हार्ट ब्लॉक कार्डियक अरेस्ट का खतरा बढ़ जाता है. हालांकि हार्ट में ब्लॉकेज होने को लेकर हमारा शरीर कई संकेत देता है, जिससे आप समझ सकते हैं कि आपको हार्ट में कुछ समस्या है.
एक्टर सुनील ग्रोवर को इसके बारे में पहले से पता था. इन्हें पिछले हफ्ते मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां डॉक्टर्स ने उनके हार्ट में ब्लॉकेज बतायी थी. इसके बाद समय रहते ही उन्होंने सर्जरी करवा ली. डॉक्टर्स का कहना है कि इस स्थिति में दिल का दौरा भी पड़ सकता था. अगर समय पर इलाज नहीं करा जाए, तो हार्ट अटैक या कार्डियक अरेस्ट जैसी गंभीर स्थिति बन सकती है.
एक्सपर्ट्स का कहना है कि हार्ट ब्लॉक आपके हृदय के इलेक्ट्रिकल सिस्टम में होने वाली परेशानी है. इससे आपके दिल की धड़कन सही बनी रहती है. इसे एट्रियोवेंट्रिकुलर ब्लॉक AV या कंडक्शन डिसऑर्डर भी कहा जाता है. ऐसा तब होता है जब हृदय गति को नियंत्रित करने वाला इलेक्ट्रिकल सिग्नल आंशिक रूप से ब्लॉक हो जाता है. इससे शरीर खून को सही तरह से पंप नहीं कर पाता और धड़कन धीमी हो जाती है. एक स्वस्थ व्यक्ति का दिल 1मिनट में करीब 60-100 बार धड़कता है, लेकिन ब्लॉकेज होने पर ये करीब 40 बार कम धड़कता है.
हार्ट ब्लॉक के लक्षण
- चक्कर आना
- बेहोशी महसूस होना
- दिल की धड़कन का स्लो हो जाना
- दिल की धड़कन अनियमित होना
- सांस लेने में तकलीफ होना
- सीने में दर्द या बेचैनी होना
- एक्सरसाइज करने में कठिनाई होना
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें: Covid-19 के दौरान फेफड़ों को हेल्दी बनाए रखने के लिए रोजाना करें ये आसन, जानें तरीका
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )