Heart Broken Syndrome Symptoms: दिल टूटने पर दर्द होता है. इसको लेकर किताबों, कहानियों में खूब चर्चाएं होती हैं. कई फिल्मी गानोें में भी ब्रोकन हार्ट यानि दिल टूटने का जिक्र होता है. लेकिन क्या दिल टूटने पर सही में दर्द होता है. इसको लेकर हाल में एक रिसर्च की गई है. रिसर्च मेें सामने आया है कि दिल टूटने से तमाम गाने और स्टोरीज ऐसी ही नहीं जुड़ी हैं. इसके लिए दिल टूटने से होने वाले दर्द के लिए एक हार्माेन जिम्मेदार होता है. ये दर्द इतना ही भयानक होता है, जितना हार्ट अटैक के समय महसूस किया जाता है. रिसर्च में कई और ऐसे ही फैक्ट सामने आए हैं, जिन्हें जानना जरूरी है.  


रिसर्च में सामने आया ये मैसेंजर हार्माेन


लाइव साइंस पत्रिका में स्टडी पब्लिश की गई है. दिल टूटने या कोई अन्य शॉक्ड लगने पर होने वाले हार्ट पेन के लिए कोर्टिसोल हार्माेन जिम्मेदार होता है. इसे मैंसेजर हार्माेन भी कहा जाता है. यह बॉडी के अलग अलग हिस्सों में मैसेज पास करता है. रिसर्च में इसी हार्माेन की खोज की गई है. 


गिर जाता है ऑक्सीटोसीन, डोपामाइन का लेवल


जब आप किसी से प्यार करने लगते हैं. आपके बॉडी मेें कडल हार्माेन ऑक्सीटोसीन, फील गुड हार्माेन डोपामाइन का प्रवाह होता है. इससे मन बड़ा खुश रहता है, लेकिन जैसे ही आपको प्यार में झटका लगता है तो ऑक्सीटोसीन और डोपामाइन का लेवल गिर जाता है. इससे मन अशांत, दिल में बैचेनी व अन्य समस्याएं होने लगती हैं. 


हार्ट अटैक जैसा होता है दर्द


अध्ययन कर रहे शोधकर्ताओं ने बताया कि हार्ट अटैक और ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम के बीच डॉक्टरों का अंतर करना चुनौती भरा होता है. ब्रोकन हार्ट सिंड्रोम का इलाज हार्ट कैथीराइटेजेशन के जरिए किया जाता है. इस प्रक्रिया मेें कमर, हार्ट या फिर गर्दन के माध्यम से छोटा कैथेटर डाला जाता है.


ये परेशानियां भी ले सकती हैं जन्म


दिल का टूटना एक खतरनाक एक्सपीरियेंस हो सकता है. इसके लिए पूरी तरह कोर्टिसोल हार्माेन जिम्मेदार होता है. इसमें हाई ब्लड प्रेशर, वजन बढ़ना, मुंहासे जैसी समस्या हो सकती है. इसलिए सावधान रहना बेहद जरूरी है. 


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: ऑयली स्किन...रूखे बाल...डिहाइड्रेशन, गर्मियों की इन प्रॉबलम्स से खुद को ऐसे रखें सेफ, अपनाएं ये कारगर उपाय