(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Myths Vs Facts: इक्का-दुक्का महिलाओं को ही आता है हार्ट अटैक, पुरुषों के मुकाबले होता है कम रिस्क? जानें सच
महिलाओं में हार्ट अटैक की संभावना को कम करने के लिए उन्हें अपनी सेहत का ध्यान रखना चाहिए और नियमित जांच करवाना चाहिए.महिलाओं को इसके लक्षणों को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.तुरंत मेडिकल हेल्प लेनी चाहिए.
Heart Attacks Myth : जब धमनियों में रुकावट से हार्ट तक ब्लड की सप्लाई नहीं हो पाती है, ऑक्सीजन भी नहीं मिल पाता है, तब हार्ट अटैक आता है. यह जानलेवा भी हो सकता है, इसलिए इसे लेकर अलर्ट रहना चाहिए. एक आम धारणा है कि हार्ट अटैक पुरुषों में ज्यादा आते हैं, महिलाओं में इक्का-दुक्का ही मामले होते हैं. ज्यादातर महिलाएं हार्ट अटैक से सेफ होती हैं. आइए जानते हैं इस दावे में कितनी सच्चाई है...
ऐसी बातों को लेकर 'एबीपी लाइव हिंदी' की खास पेशकश है Myth Vs Facts. 'Myth Vs Facts सीरीज' की कोशिश है कि आपको दकियानूसी बातों की दलदल से निकालकर आपतक सच्चाई पहुंचाना.
Myth : महिलाओं में हार्ट अटैक दुर्लभ है
Fact : यह एक आम धारणा है कि हार्ट अटैक पुरुषों में अधिक आम होते हैं, लेकिन यह सच नहीं है. महिलाओं में हार्ट अटैक की संभावना उतनी ही होती है जितनी पुरुषों में. 40 की उम्र तक महिलाएं हार्ट अटैक से बच सकती हैं लेकिन मेनोपॉज वाला पीरियड शुरू होने के बाद इसका खतरा बढ़ जाता है. चूंकि महिलाएं घर में ज्यादा रहती हैं, जिससे वे पुरुषों की तुलना में हार्ट अटैक के ज्यादा रिस्क पर होती हैं.
Myth : महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों की तरह ही होते हैं
Fact : महिलाओं में हार्ट अटैक के लक्षण पुरुषों से अलग हो सकते हैं. उनमें हार्ट अटैक के आम लक्षणों में सीने में दर्द या परेशानी,सांस लेने में कठिनाई, पीठ, जबड़े या बांह में दर्द, चक्कर आना या बेहोशी भी शामिल है.
Myth : महिलाओं में हार्ट अटैक का कारण पुरुषों से अलग होता है
Fact : हेल्थ एक्सपर्ट्स के मुताबिक, महिलाओं में हार्ट अटैक के कारण पुरुषों से अलग हो सकते हैं. उनमें हार्ट अटैक के मुख्य कारणों में हाई ब्लड प्रेशर, हाई कोलेस्ट्रॉल, डायबिटीज, मोटापा और धूम्रपान शामिल हैं.
Myth : मल्टीविटामिन्स खाने से महिलाओं को नहीं आता हार्ट अटैक
Fact : हार्ट के मरीज तरह-तरह के विटामिन्स लेते हैं. उनका मानना है कि इससे हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता है लेकिन एक्सपर्ट्स का कहना है कि विटामिन्स शरीर के लिए बेहद जरूरी है लेकिन हार्ट अटैक से उसका कोई लेना-देना नहीं है. हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाकर इस खतरनाक कंडीशन से बच सकती हैं.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें
Monkeypox: भारत में आया मंकीपॉक्स तो कितना होगा असर, जानें इसकी एंट्री पर कैसे लग सकती है रोक
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )