Myths Vs Facts: हार्ट का ऑपरेशन हो जाने के बाद फिर नहीं पड़ेगा पड़ेगा दिल का दौरा? क्या आप भी ऐसा सोचते हैं, जानें सच
हार्ट के मरीजों को रोजाना हार्ट रेट, ब्लड शुगर और ब्लड प्रेशर की रीडिंग लेनी चाहिए. सर्जरी के बाद सही तरह देखभाल करनी चाहिए. हर छोटी-बड़ी चीजों का ध्यान रखना चाहिए और गलतफहमियों से दूर रहना चाहिए.
Heart Attack Myths : हार्ट अटैक से बचकर आने के बाद एक महीना बेहद रिस्की होता है. इस दौरान मरीज को अपने दिल का खास ख्याल रखना चाहिए. दरअसल, हार्ट अटैक के बाद जब मरीज को अस्पताल ले जाया जाता है तो उनकी जान बचाने के लिए कई बार हार्ट सर्जरी की जाती है.
इसमें एंजियोप्लास्टी, वाल्व रिपेयरिंग और CABG जैसे ऑपरेशन होते हैं. इसके बाद जब मरीज घर पहुंचते हैं तो उन्हें लापरवाही से बचना चाहिए. कई बार कुछ गलतियां मुसीबत को बढ़ा सकती हैं. हालांकि, बहुत से लोगों का मानना है कि एक बार हार्ट की सर्जरी हो जाने के बाद फिर कभी हार्ट अटैक (Heart Attack) नहीं आता है. आइए जानते हैं क्या है सच...
Myth : हार्ट की सर्जरी के बाद चिकनाई खा सकते हैं
Fact : हेल्थ एक्सपर्ट्स का कहना है कि बहुत से हार्ट के मरीजों को लगता है कि सर्जरी के बाद उन्हें कुछ नहीं होगा, जबकि सच इससे उलट है. हार्ट की सर्जरी के बाद मरीज को अपना पहले से ज्यादा ध्यान रखने की जरूरत होती है. अगर कोलेस्ट्रॉल की दवाईयां का रहे हैं तो भी चिकनी चीजों से परहेज करना चाहिए. हार्ट अटैक के मरीजों को घी, तेल वाली चिकनाई से दूर रहना चाहिए. उन्हें सेचुरेटेड फैट लेने से बचना चाहिए और लिमिट में पोलीअनसेचुरेटिड फैट लेना चाहिए.
Myth : हार्ट की सर्जरी के बाद मरीज को सिर्फ आराम करना चाहिए
Fact : हार्ट के कई मरीजों का मानना है कि हार्ट अटैक के बाद अगर सर्जरी हो गई है तो फिर उन्हें सिर्फ आराम ही करना है, जो एक मिथ है. डॉक्टरों का कहना है कि सर्जरी के बाद एक मरीने का वक्त काफी महत्वपूर्ण होता है. इस दौरान उन्हें काफी चीजों को बचाना होता है. इसके बाद वे नॉर्मल जिंदगी जी सकते हैं, क्योंकि वे जितने एक्टिव रहेंगे, उनका दिल उनका ही दुरुस्त होगा.
Myth : हार्ट का ऑपरेशन हो जाने के बाद हार्ट अटैक नहीं आएगा
Fact : बहुत से लोगों का मानना है कि ऐसे मरीज जिनकी एंजियोग्राफी हो गई है, उन्हें हार्ट अटैक का खतरा नहीं रहता है. इसे लेकर डॉक्टरों का कहना है कि हार्ट में स्टंट डालकर ब्लॉकेज ठीक कर दिया जाता है लेकिन अगर मरीज सही तरह ख्याल नहीं रखेंगे तो धमनी में फिर से ब्लॉकेज हो सकता है. इससे दोबारा से हार्ट अटैक आ सकता है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: Weight Loss: एक महीने में कितना वजन कम करना है सही? कहीं आप भी तो नहीं कर रहे ये गलती
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )