Body Swelling: अगर आपके शरीर में भी सूजन आती है तो इसे हल्के से नहीं लें. शरीर में सूजन आना कई तरह की बीमारियों का संकेत है. कभी-कभी लोग इस तरह के सूजन को हल्के में लेते हैं जो उनके लिए खतरा बन सकता है. हाथ-पैर में सूजन, आंख में सूजन और चेहरे में सूजन आना गंभीर बीमारियों के लक्षण हैं. ऐसे में अगर आपको इस तरह की शिकायत होती है तो आप सबसे पहले डॉक्टर से संपर्क करें.
क्यों होती है सूजन
दरअसल, बॉडी में सूजन आने के कई कारण हो सके हैं. जैसे कि हड्डियों, या मसल्स में लगातार दर्द होना या फिर शरीर के भीतर किसी तरह की गंभीर बीमारी का होना. शरीर में सूजन आने का एक मुख्य कारण हो सकता है खून की कमी. कई मामलों में ऐसा भी होता है कि शरीर में खून की कमी के कारण बॉडी के कई अंगों में सूजन हो जाती है. खून की कमी के कारण आंखों और पैरों में सूजन भी देखी जा सकती है.
कौन-कौन सी हो सकती हैं बीमारियां
शरीर में सूजन आने के कारण गंभीर बीमारियां हो सकती हैं. जैसे कि किडनी की समस्या, थायराइड की वजह से सूजन, कई बार थायराइड अचानक कम हो जाता है जिस कारण से शरीर में सूजन आ जाती है. सूजन आने का मुख्य कारण थायराइड कम होना भी हो सकता है. कमजोर दिल के कारण भी कई बार सूजन आती है. लीवर में किसी तरह की समस्या होने के कारण से भी शरीर में सूजन आ जाती है. ऐसे में आप इस तरह के सूजन को अनदेखा न करें.
कुछ घरेलू उपाय
अगर आपके शरीर में हमेशा सूजन आती है तो आप कुछ घरेलू उपाय भी कर सकते हैं. जैसे कि नंगे पैर नहीं घूमना चाहिए. सोने से पहले अपने पैरों में सरसों का तेल लगाएं. लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी है कि अगर आपको सूजन की शिकायत है तो पहले आप डॉक्टर के साथ संपर्क करें.
ये भी पढ़ें