Pericardial Effusion: हार्ट हमारे शरीर का सबसे महत्वपूर्ण ऑर्गन है. यह हमारे शरीर में पंप की तरह काम करता है यानि यह ब्लड को पंप करने का काम करता है. जैसा कि आपको पता है किसी व्यक्ति के दिल की धड़कन बंद हो जाती है तो उसकी मौत हो जाती है.


हार्ट को हेल्दी रखने के लिए डाइट, लाइफस्टाइल  और स्वास्थ्य संबंधी चीजों का खास ख्याल रखना जरूरी है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हार्ट में पानी भरना एक गंभीर समस्या है अगर इसका सही वक्त पर इलाज नहीं किया गया तो मरीज की मौत हो सकती है. हार्ट में पानी भरने के टर्म को मेडिकल टर्म में पेरिकार्डियल इफ्यूजन (Pericardial Effusion) कहते हैं. आइए जानें इसके शुरुआती लक्षण और पहचान करने का तरीका. 


पेरिकार्डियल इफ्यूजन क्या है?


पेरिकार्डियल इफ्यूजन तो हार्ट में पानी भरना भी कहते हैं. यह एक गंभीर स्थिति है. दरअसल, इस बीमारी में हार्ट के आसपास की एरिया में पानी भरने लगता है. हार्ट में पानी भरने के कई कारण हो सकते हैं जैसे हार्ट में कोई इंफेक्शन, इंजरी और कई बीमारियों का कारण हो सकता है. 


पेरिकार्डियल इफ्यूजन के लक्षण


हार्ट के आसपास के एरिया में पानी जमने से शरीर पर काफी ज्यादा दबाव बढ़ने लगता है. इसके कारण हार्ट को ब्लड पंप करने में दिक्कत होती है. हार्ट में पानी जमा होने से शरीर में ब्लड सर्कुलेशन भी काफी ज्यादा प्रभावित होता है. हार्ट में पानी भरने के कई लक्षण हो सकते हैं?


हार्ट या सीने में गंभीर दर्द


सांस लेने में परेशानी


सीने में भारीपन और दबाव


दिल की धड़कन बढ़ना


सिरदर्द और चक्कर आना


चक्कर और बेहोशी


खाना खाने में दिक्कत


एंग्जायटी और भ्रम होना


पेरिकार्डियल इफ्यूजन 


पेरिकार्डियल इफ्यूजन तब होती है जब आपके हार्ट में इंफेक्शन, हार्ट इंजरी, हार्ट से जुड़ी बीमारी, खराब खानपान और लाइफस्टाइल के कारण शरीर में गड़बड़ी शुरू होती है. पेरिकार्डियल इफ्यूजन या हार्ट में पानी भरने के कई कारण हो सकते हैं.


वायरल, बैक्टीरियल और प्रोटोजोअल इन्फेक्शन


कैंसर और ट्यूमर के कारण


थायराइड और ऑटोइम्यून डिजीज की बीमारी


हार्ट इंजरी या सर्जरी में अगर कोई गलती न हो तब


हॉर्मोनल इनबैलेंस


कैसे इस बीमारी से बच सकते हैं?


रेगुलर चेकअप


अगर आपको इस बामीरा से बचना है तो रेगुलर चेकअप कराते रहें. 


खानपान और लाइफस्टाइल का ख्याल


अगर किसी भी गंभीर बीमारी से बचना है तो हेल्दी डाइट और लाइफस्टाइल को फॉलो करना चाहिए. 


स्ट्रेस कम करें


स्ट्रेस कम करना है खानपान का खास ख्याल रखें. 


Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें. 


ये भी पढ़ें: केला खरीदते वक्त कहीं आप भी तो नहीं करते हैं यह गलती? जानिए कैसे एक छोटी सी लापरवाही बन सकती है आपकी दुश्मन