Child Health: कमजोर दिल वाले बच्चों के लिए जानलेवा साबित हो रहे हैं विडियो गेम्स, ऐसे जानें बच्चे के दिल का हाल
Child Heart Health: आजकल हर घर के बच्चे विडियो गेम खेलते हैं. मस्ती और टेक्निकल नॉलेज के लिए तो ठीक है लेकिन इसका असर बच्चे की हेल्थ पर भी पड़ता है. संवेदनशील बच्चों के लिए तो ये गेम जानलेवा हैं.
Vido Games Side Effects On Child Heart: विडियो गेम खेलना आज की जनरेशन के लगभग हर बच्चे को पसंद है. पैरेंट्स को भी इसमें कोई आपत्ति नहीं होती क्योंकि उनका बच्चा उनकी आंखों के सामने होता है और कुछ गलत नहीं देख रहा होता है. हालांकि पैरेंट्स इस बात से पूरी तरह अनजान होते हैं कि विडियो गेम का चस्का उनके बच्चे को हार्ट का पेशेंट बना सकता है या उससके लिए इतना हानिकारक साबित हो सकता है कि बच्चे की जान भी जा सकती है! खबर बच्चों से जुड़ी है तो अनदेखी तो नहीं ही की जा सकती. पूरी बात जानें और जागरूक पैरेंट्स बनें.
पिछले दिनों विडियो गेम और बच्चों की सेहत पर होने वाले इनके असर पर एक स्टडी हुई. इसमें परेशान करने वाले परिणाम सामने आए. क्योंकि विडियो गेम में दिखाए जाने वाले खतरनाक स्टंट्स के दौरान बच्चों की हार्ट बीट बहुत तेजी से बढ़ती और घटती है, जो इनकी उम्र और हार्ट की सेहत के लिए बिल्कुल अच्छा नहीं होता है और इनके दिल की सेहत पर कई तरह से बुरा असर डालता है.
क्यों हानिकारक है विडियो गेम खेलना?
- विडियो गेम में ज्यादातर बच्चे वॉर और फाइट गेम खेलते हैं. ये इन गेम्स में बहुत सारे खतरनाक फॉल और स्टंट्स होते हैं.
- इन्हें प्ले करते समय बच्चे मेंटल और इमोशल रूप से पूरी तरह इनके कैरेक्टर्स में इनवॉल्व हो जाते हैं.
- इस कारण हर फाइट, स्टंट, फॉल, जंप को बहुत ही सीरियली देखते हैं, जिससे इनकी हार्ट बीट तेजी से बढ़ती और घटती रहती है.
- ऐसे में जो बच्चे बहुत अधिक इमोशनल और सेंसेटिव होते हैं, उनकी हार्ट हेल्थ पर इनका खतरा सबसे अधिक होता है. यह बात हाल ही हुए एक शोध में सामने आई है.
डराने वाली है यह बात
- हाल ही में हार्ट हेल्थ पर प्रकाशित होने वाले जर्नल 'हार्ट रिदम' में उन बच्चों पर किया गया शोध प्रकाशित हुआ, जो बच्चे विडियो गेम देखते-देखते बेहोश हो गए थे.
- इस शोध को लीड करने वाले क्लेयर एम. लॉली, ऑस्ट्रेलिया के 'द हार्ट सेंटर फॉर चिल्ड्रन' से जुड़े हैं. इस शोध में उन 22 बच्चों की हार्ट हेल्थ का गहराई से अध्ययन किया गया, जो इलेक्ट्रॉनिक विडियो गेम स्टंट और वॉर गेम खेलते हुए बेहोश हो गए थे.
- लॉली का कहना है कि यदि किसी बच्चे में इस तरह की समस्या दिखाई दे या उसे विडियो गेम खेलते समय तेज घबराहट और सांस संबंधी समस्या हो तो बच्चे को एक बार हार्ट स्पेशलिस्ट को जरूर दिखाना चाहिए. क्योंकि यह किसी सीरियस हार्ट प्रॉब्लम का प्राइमरी साइन हो सकता है.
- लॉली ने यह भी बताया कि शोध के दौरान उन्हें ऐसे केस भी मिले जिनमें मल्टीप्लेयर वॉर गेमिंग खेलते हुए बच्चों की डेथ तक हो गई थी और इस डेथ की वजह कार्डिएक अरेस्ट के रूप में सामने आई. इसलिए पैरेंट्स के लिए ये जरूरी हो जाता है कि वे अपने बच्चों की विडियो गेम से जुड़ी ऐक्टिविटीज पर ध्यान दें और यदि बच्चे को हार्ट बीट संबंधी समस्या होती है तो इसे हल्के में ना लें.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों को केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: रिश्ते में जहर घोलती है ऐसी खामोशी, अनकही बातें बढ़ा सकती हैं दूरी
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )