लू लगने से कैसे हो जाती है इंसान की मौत, जानें हीट वेव के दौरान शरीर का क्या होता है हाल?
देशभर में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण आए दिन मौत की खबरें सामने आ रही हैं. अब तक देशभर में भीषण गर्मी की वजह से 43 लोगों की जान जा चुकी है.
देशभर में भीषण गर्मी और हीटवेव के कारण आए दिन मौत की खबरें सामने आ रही हैं. अब तक देशभर में भीषण गर्मी की वजह से 43 लोगों की जान जा चुकी है. बिहार में 32 लोगों की इस गर्मी के कारण मौत हो चुकी है. भीषण गर्मी का खतरनाक असर हमारे दिमाग पर पड़ता है. इसके लिए शरीर को सहना बेहद मुश्किल हो जाता है.
दिमाग पर होता है बुरा असर
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि जब कोई व्यक्ति मस्तिष्क और न्यूरोन के संपर्क में आता है तब दिमाग को गंभीर क्षति पहुंचती है. 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच में तापमान होने पर दिमाग के सेल्स डैमेज होने लगते हैं. क्योंकि इस स्थिति में दिमाग के सेल्स के अंदर प्रोटीन जमने लगता है. वहीं 60 डिग्री सेल्सियस के तापमान में इंसान के लिए जीना काफी ज्यादा खतरनाक है. जब शरीर पर ज्यादा गर्मी पड़ती है तो ब्लड सर्कुलेशन खुलने लगते हैं. इसके कारण बीपी कम हो जाता है. और दिल तक खून पहुंचाने के लिए शरीर को काफी ज्यादा मेहनत करनी पड़ती है.
हीटवेव के कारण शरीर का होता है बुरा हाल
गर्मी के कारण हीट रैशेज या पैरों में सूजन जैसे हल्के लक्षण दिखाई देते हैं क्योंकि ब्लड सर्कुलेशन लीक हो जाती है. शरीर में पानी की कमी होने लगती है. साथ ही इसके कारण शरीर में संतुलन बनाना बेहद मुश्किल होता है. इसके कारण लो बीपी की समस्या होती है. जिसके कारण थकावट की समस्या हो सकती है. हीट वेव के कारण चक्कर, मतली और बेहोशी, मांसपेशियों में ऐंठन, सिरदर्द की समस्या, पसीना और थकावट हो सकती है.
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें: मच्छरों ने मुश्किल कर दिया है जीना तो घर में रख लीजिए यह घास, एक भी मच्छर नहीं फटकेगा पास
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )