Heavy Menstrual Bleeding Called Menorrhagia: पीरियड्स में अगर आप हैवी ब्लीडिंग से परेशान हैं तो इस नॉर्मल में न लें क्योंकि इसे मेनोरेजिया की बीमारी कहते हैं. हालांकि पीरियड्स के दौरान कई महिलाओं को हैवी ब्लीडिंग का सामना करना पड़ता है. इसे मनोरेजिया कहते हैं. मेनोरेजिया में हैवी ब्लीडिंग के साथ-साथ पेट और पैर में दर्द होती है. अगर आपको इस दौरान हैवी ब्लीडिंग और क्रैम्प की शिकायत होती है तो आपको डॉक्टर से जरूर सलाह लेनी चाहिए. 


आइए जानते हैं मेनोरेजिया के शुरुआती संकेत और लक्षण


एक घंटे में कई सैनिटपी नैपकीन या टैम्पोन की जरूरत पड़ना. 


अगर आपको अपने फ्लो कंट्रोल करने के लिए डबल सैनिटरी पैट की जरूरत पड़ रही हो.


रात में उठकर पैड चेंज करना पड़ रहा हो.


एक वीक से अधिक ब्लीडिंग हो रही हो


ब्लड के थक्के निकलना


किसी भी काम को करने में असमर्थ


कब लेनी चाहिए मेडिकल मदद 


पीरियड्स के दूसरे दूसरे दिन तो हैवी ब्लीडिंग होती है. लेकिन पीरियड्स में 5-7 दिनों तक आपको हैवी ब्लीडिंग हो रही है. एक घंटे में आपको कई नैपकीन और टैम्पोन की जरूरत पड़ती है तो ऐसी स्थित में आप समझ जाएं कि आप मेनोरेजिया के गिरफ्त में आ गए हैं. और वक्त रहते डॉक्टर से मिलें. अगर पीरियड्स के दौरान हैवी ब्लीडिंग हो रही है या अनियमित ब्लीडिंग हो रही है तब भी चिंता की बात है. मेनोपॉज के बाद भी ब्लीडिंग हो रही है तो भी यह मेनोरेजिया की बीमारी हो सकती है. 


पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग गंभीर समस्या है?


पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग गंभीर समस्या हो सकता है. यदि आपका बहुत अधिक ब्लड शरीर से निकल जाए तब. क्योंकि यह आपमें एनीमिया की बीमारी का कारण भी बन सकता है. अगर आपके शरीर में आयरन की कमी है तो आप एनीमिया की बीमारी से जूझ सकते हैं. एनीमिया की  बीमारी किसी के जिंदगी के लिए खतरनाक हो सकता है. पीरियड्स में हैवी ब्लीडिंग किसी और कारण से भी हो सकती है जैसे कि कैंसर की बीमारी में हो सकता है. ऐसे में आपको डॉक्टर से तुरंत सलाह लेनी चाहिए.  


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: कंजैक्टिवाइटिस या आईफ्लू में काला चश्मा पहनने की सलाह क्यों देते हैं डॉक्टर? ये है इसका लॉजिक