(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Cancer Symptoms: कैंसर होने पर पेट में होने लगती है ये गड़बड़ी, सर्वाइवर से जानें जवाब
Cancer Symptoms: कैंसर सर्वाइवर ने कैंसर के शुरुआती लक्षणों का जिक्र करते हुए कुछ ऐसी जानकारी दी. जिसे आपको भी जानना चाहिए.
Cancer Symptoms: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो एकदम चुपचाप शरीर में घुस जाती है और आपको बिना पचा चले यह आपके शरीर को अंदर तक खोखला कर देती है. लेकिन इस बीमारी को लेकर एक बात और कही जाती है वह यह कि यह बीमारी जैसे ही शरीर में एंट्री करती है इसके शुरुआती लक्षण बहुत मामूली होते हैं जिसपर अक्सर लोग ध्यान नहीं देते हैं. जिसकी वजह से यह समय के साथ और गंभीर रूप ले लेती है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कैंसर में शऱीर के अंदर का सेल्स तेजी से बढ़ने लगता है. जिसके बाद अगर इलाज में देरी हुई तो मौत भी हो सकती है. आज इस आर्टिकल में हम कुछ ऐसे लोगों की बात करेंगे जिन्होंने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ा है औऱ आज अपनी नॉर्मल लाइफ जी रहे हैं.
कैंसर सर्वाइवर की जुबानी
कैंसर सर्वाइवर पॉल लेविस बाउल बताती हैं कि उन्हें कैंसर फोर्थ स्टेज डायग्नोस हुआ था. कैंसर के बेहद माइल्ड शुरुआती लक्षण थे. जैसे- स्टूल में खून, बहुत ज्यादा थकान और पेट में थोड़ी गड़बड़ी शुरू हो जाती है. यह शुरुआती लक्षण कभी-कभी वेव की तरह भी हो सकते हैं. पॉल बताती हैं कि बीमारी का पता चलने के बाद इसके लक्षण शऱीर में वेव की तरह आते हैं. इस पर पॉल लेविस कहती हैं कि कैंसर के लक्षण वेव की तरह हो सकते हैं और कभी- कभी एक समय तक रूक सकते हैं. कई बार यह लक्षण टाइम के हिसाब से चेंज भी होते रहते हैं.
दूसरी कैंसर सर्वााइवर मेलिसा निव
कैंसर सर्वाइवर मेलिसा निव ने बताया कि जब उन्हें तीसरी स्टेज के कैंसर का पता चला. तब तक कैंसर उनके कैंसर गर्भाशय ग्रीवा, ओवरी, अंडाशय, लिम्फ नोड्स और लिम्फ वैस्कुलर सिस्टम में फैल गया था. इस दौरान उनका वजन काफी ज्यादा बढ़ा हुआ था. मेलिसा ने अपने पोस्ट में लिखा कि अचनाक से वजन काफी ज्यादा बढ़ रहा था. ब्लीडिंग भी काफी ज्यादा हो रहा था उन्हें लगा पीरियड्स में इतनी ब्ली़डिंग उन्हें टेंशन के कारण हो रही है.
कैंसर सर्वाइवर क्लेमेन्सिया नारजो
क्लेमेन्सिया नारजो ने अपना कैंसर एक्सपीरियंस शेयर करते हुए बताया कि जब उन्हें फॉर्थ स्टेज का कैंसर था, लेकिन सबसे हैरानी कि बात यह है कि उनके शरीर पर कैसर के कोई लक्षण नहीं थे. वह हमेशा बेहतर महसूस करती थी. हालांकि कैंसर के पता चलने के एक हफ्ते पहले सूखी खांसी हुई थी. उसके बाद एक्सरसाइज करते समय सांस लेने में थोड़ी थकावट महसूस हो रही थी.
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )