नई दिल्लीः कांग्रेस नेता अल्पेश ठाकुर ने मंगलवार को कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गोरी त्वचा का राज मशरूम में छिपा है. उनके मुताबिक, प्रधानमंत्री मोदी रोजाना 5 मशरूम खाते हैं और एक मशरूम की कीमत 80 हजार रूपए हैं. ये स्पेशल मशरूम ताइवान से मंगवाया जाता है यानि मोदी जी गोरा दिखने के लिए प्रतिदिन 4 लाख के मशरूम खाते हैं.
ठाकुर ने दावा किया कि प्रधानमंत्री मोदी पहले इतने गोरे नहीं थे लेकिन मशरूम खाने के बाद ऐसे हो गए हैं.
क्या कहते हैं शोध-
दुनिया के सबसे महंगे मशरूम की कीमतों पर एक शोध से पता चलता है कि कांग्रेस के नेता के दावे को सिद्ध नहीं किया जा सकता है. बीबीसी ट्रैवल की एक रिपोर्ट 2012 में प्रकाशित हुई जिसमें दावा किया गया कि सफेद यूरोपीय ट्रफल को
दुनिया का सबसे बेहतरीन मशरूम माना जाता है और वर्तमान में इसकी कीमत 6000 यूरो यानि 4,50,000 रूपये प्रति किलोग्राम है.
ट्रफल की प्रकृति उसे अधिक मात्रा में उपभोग करने की अनुमति नहीं देती है. इसलिए ट्रफ़ल को विभिन्न खाद्य पदार्थों के साथ गार्निश करके इस्तेमाल किया जाता है.
एक अन्य रिसर्च बताती है कि हिमालय का वाइल्ड गुच्ची मशरूम की कीमत 10,000 रुपये से 30,000 रुपये प्रति किलोग्राम है. वैज्ञानिक रूप से मोर्चेला एस्कुलेन्टा (Morchella Esculenta) के रूप में जाना जाता है. ये अद्भूत सब्जी बर्फ की मोटी परतों के नीचे पाई जाती है.
इसी तरह से जापानी मशरूम मत्सुटेक (Matsutake) की कीमत 600 डॉलर प्रति किलोग्राम थी. लेकिन ये मशरूम पिछले कुछ सालों में बाजारों से विलुप्त हो गया.