नई दिल्लीः यूं तो हर दवा का किसी ना किसी बीमारी को ठीक करने के लिए खासतौर पर बनी होती है लेकिन क्या आप जानते हैं ब्लड प्रेशर की दवा कई और बीमारियों को ठीक कर सकती है. एक हालिया रिसर्च कुछ यही बताती है.


क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, हाई ब्लड प्रेशर के लिए दी जाने वाली ड्रग से स्किन कैंसर का ट्रीटमेंट आसानी से किया जा सकता है. बीपी की ये दवा कारवेडिलॉल (carvedilol) है.


कैसे काम करती है ये दवा-
कारवेडिलॉल ड्रग धूप से यानि यूवीरेज से उन सेल्स को डैमेज होने से बचाती है जो स्किन कैंसर के लिए जिम्मेदार है.


क्या कहते हैं एक्सपर्ट-
यूएस, कैलिफेार्निया की वेस्टर्न यूनिवर्सिटी ऑफ हेल्थ साइंस कॉलेज ऑफ फार्मेसी के चीफ शोधकर्ता यिंग ह्युआंग का कहना है कि ये रिसर्च साबित करती है कि कैंसर का नए तरीके से भी इलाज किया जा सकता है.


क्यों की गई ये स्टडी-
दरअसल, इस शोध को करने से पहले एक अन्य रिसर्च की जा रही थी कि कारवेडिलॉल ड्रग से कैंसर होने की आशंका है या नहीं. लेकिन इसके विपरीत कैलिफेार्निया की इस टीम की रिसर्च में कारवेडिलॉल ड्रग का एक अलग ही एंगल सामने आया.


कैसे की गई रिसर्च-
चूहों पर ये रिसर्च की गई जिसमें पाया गया कि कारवेडिलॉल ड्रग में कैंसर होने के नहीं बल्कि कैंसर को मारने के गुण मौजूद है. रिसर्च में पाया गया कि इस ड्रग से अल्ट्रावायलट-बी (UVB), से होने वाले स्किन कैंसर को ठीक किया जा सकता है. दरअसल, इस दवा में स्किन ट्यूमर के टिश्यूज को रोकने की भी क्षमता है. यानि स्किन ट्यूमर को भी ये दवा लंबे समय तक रोक सकती है.