Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से रहते हैं ग्रसित, अर्जुन की छाल का करें सेवन
Blood Pressure: भारतीय आयुर्वेद में अर्जुन की छाल को बहुत फायदेमंद माना जाता है. सालों से ब्लड प्रेशर की दवाइयां बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही यह हार्ट अटैक के खतरे को भी कम करता है.
![Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से रहते हैं ग्रसित, अर्जुन की छाल का करें सेवन High Blood Pressure Home Remedy Tips use arjun chhal to control high blood pressure Health Tips: हाई ब्लड प्रेशर की समस्या से रहते हैं ग्रसित, अर्जुन की छाल का करें सेवन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/12/06/64a4fd26aa8a71d2a5cdd3b1093931e8_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
High Blood Pressure Home Remedy: आजकल के समय में बदलती लाइफस्टाइल (Lifestyle) के कारण बहुत से लोग हाई ब्लड प्रेशर यानी हाइपरटेंशन (Hypertension Problem) की समस्या से ग्रसित है. विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) के द्वारा जारी की गई एक रिपोर्ट के अनुसार पूरी दुनिया में करीब 1.3 बिलियन लोग हाई ब्लड प्रेशर (High Blood Pressure Problem) की समस्या से ग्रसित है. इस बीमारी की शुरूआत में किसी तरह के लक्षण दिखाई नहीं देते हैं. लेकिन, ज्यादा ब्लड प्रेशर बढ़ने पर यह कई तरह के रोगों का कारण भी बन सकता है.
लंबे समय तक इस समस्या के कारण यह दिल और दिमाग पर भी बहुत बुरा असर डालता है. सामान्य तौर पर 120/80 को नार्मल ब्लड प्रेशर (Normal Blood Pressure) माना जाता है. अगर आप भी बढ़ ब्लड प्रेशर की समस्या से परेशान रहते हैं तो हम आपको एक ऐसे घरेलू इलाज के बारे में बताने वाले हैं जो बेहद कारगर है. वह है अर्जुन की पेड़ का छाल. यह हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल (Blood Pressure Control Tips) करने में बेहद लाभकारी माना जाता है.
भारतीय आयुर्वेद में अर्जुन की छाल को बहुत फायदेमंद माना जाता है. सालों से ब्लड प्रेशर की दवाइयां (Blood Pressure Home Remedy) बनाने में इसका प्रयोग किया जाता है. इसके साथ ही यह हार्ट अटैक (Heart Attack) के खतरे को भी कम करने में मदद करता है. अर्जुन की छाल में मौजूद तत्व ट्राइग्लिसराइड, कोलेस्ट्रॉल को कम कर ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में मदद करता है. यह ब्लड शुगर लेवल को भी कंट्रोल करने में मददगार है.
अर्जुन की छाल का इस तरह करें प्रयोग
इसे यूज करने के लिए सबसे पहले बारीक पीस लें. इसके बाद इसे दूध या पानी के साथ मिलाकर पिएं. ध्यान रखें की पानी या दूध गुनगुना होना चाहिए. इसके अलावा आप इसका काढ़ा भी बनाकर पी सकते हैं. इसके पानी में डालकर कर 10 मिनट उबालें और बाद में छानकर पिएं.
Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों व दावों की एबीपी न्यूज़ पुष्टि नहीं करता है. इनको केवल सुझाव के रूप में लें. इस तरह के किसी भी उपचार/दवा/डाइट पर अमल करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
ये भी पढ़ें-
Winter Health Care Tips: सर्दियों में खुद को स्वस्थ रखने के लिए बनाएं हल्दी का ड्रिंक, ये है रेसिपी
Ajwain Benefits: सर्दियों में अजवाइन का जरूर करें सेवन, मिलेंगे ये हेल्थ बेनिफिट्स
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)