वाशिंगटनः हाई ब्लड प्रेशर व्यस्कों के समान ही किशोरों में भी हार्ट और ब्लड वैसल्स को नुकसान पहुंचाने का कारण बन सकता है. एक रिसर्च में ये चौंकाने वाला खुलासा हुआ है.


शोधकर्ताओं ने बताया कि यह नुकसान ब्लड प्रेशर के लेवल पर भी हो सकता है.


क्या कहती है रिसर्च-
रिसर्च के मुताबिक, युवाओं में हाई ब्लड प्रेशर व्यस्कों की तुलना में अलग इफेक्ट देता है. बचपन में हाई ब्लड प्रेशर को ब्लड प्रेशर लेवल की बजाय परसेंटाइल के तौर पर देखा जाता था.


क्यों की गई रिसर्च-
अमेरिका में सिनसिनाटी चिल्ड्रेंस हॉस्पिटल से शोधकर्ताओं ने इस बात पर रिसर्च की, क्या 95 वें परसेंटाइल के नीचे अंगों को नुकसान पहुंचता है या जो कि युवाओं में हाई ब्लड प्रेशर की मेडिकल टर्म्स हैं.


कैसे की गई रिसर्च-
शोधकर्ताओं ने ब्लड प्रेशर पर रिसर्च की और 14-17 आयुवर्ग के 180 किशोरों में अंगों के नुकसान को मापा था. शोधकर्ताओं ने उन युवाओं में भी अंगों को नुकसान पहुंचने का साक्ष्य देखा, जिन्हें ब्लड प्रेशर के हिसाब से ‘‘सामान्य’’ के तौर पर बांटा गया था.


रिसर्च के नतीजे-
रिसर्च के नतीजों में देखा गया कि मध्यम जोखिम वाले ग्रुप के लोगों में दिल और धमनियों को नुकसान पहुंचा था. ऐसे में ये पाया गया कि हाई ब्लड प्रेशर फिर चाहे वे युवाओं का हो या कि‍शोरों का, हर ग्रुप के अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है.


नोट: ये रिसर्च के दावे पर हैं. ABP न्यूज़ इसकी पुष्टि नहीं करता. आप किसी भी सुझाव पर अमल या इलाज शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर की सलाह जरूर ले लें.