High Cholesterol level: शरीर में हाई कोलेस्ट्रॉल कई बीमारियों का कारण हो सकता है. ऐसे में कोलेस्ट्रॉल को कंट्रोल करना बहुत ही जरूरी है. खासतौर पर कोलेस्ट्रॉल बढ़ने से कार्डियोवैस्कुलर डिजीज होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है. साथ ही इसकी वजह से कोरोनरी आर्टरी डिजीज, स्ट्रोक होने का खतरा भी रहता है. ब्लड टेस्ट के जरिए हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल के बारे में पता लगाया जा सकता है. इसके अलावा कोलेस्ट्रॉल के कई अन्य लक्षण होते हैं. खासतौर पर पैरों में भी कोलेस्ट्रॉल के कुछ संकेत और लक्षण नजर आते हैं. आइए जानते हैं इन लक्षणों के बारे में-


तलवों का काफी ज्यादा ठंडा रहना 


कुछ खबरों के मुताबिक, यदि आपके पैर और तलवे काफी ज्यादा ठंडे रहते हैं तो यह हाई कोलेस्ट्रॉल की ओर इशारा कर सकता है. ऐसी स्थिति में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें. हालांकि, कुछ अन्य समस्याओं की वजह से भी तलवे ठंडे हो सकते हैं. इसलिए समय पर ब्लड टेस्ट कराना जरूरी है. 


पैरों के रंग में बदलाव


कोलेस्ट्रॉल का स्तर अधिक होने से  शरीर के अंगों में खून का बहाव कम होने लगता है. ऐसे में स्किन की रंगों में फर्क नजर आ सकता है. खासतौर पर शरीर में ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की कमी के कारण पैरों का रंग पीला दिखाई दे सकता है. इस स्थिति में डॉक्टर से तुरंत संपर्क करेँ. कुछ स्थितियों में पैरों का रंग बैंगनी या नीली दिखाई दे सकती है.


पैरों में दर्द रहना


अगर बिना वजह आपके पैरों में दर्द रहता है, तो यह कोलेस्ट्रॉल के लक्षण हो सकते हैं. इसके अलावा थकान, पैरों में भारीपन जैसे लक्षण भी कोलेस्ट्रॉल के हो सकते हैं. इस स्थिति में डॉक्टर से संपर्क करना ही बेहतर है. 


ये भी पढ़ें-


Dahi Bhalla Chaat: सिर्फ 10 मिनट में बनाएं स्ट्रीट स्टाइल दही भल्ला चाट, ये है कमाल की रेसिपी


Climate Change: अमेरिका के फ्लोरिडा में 4 साल से नहीं पैदा हुआ एक भी नर कछुआ, बढ़ती गर्मी है इसकी वजह