(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जिस कैंसर से जूझ रहीं हिना खान, वह कितना खतरनाक- क्या तीसरी स्टेज में बच सकती है जान?
हिना खान (Hina Khan Stage 3 Breast Cancer) को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. करोड़ों दिलों पर राज करने वाली हिना खान की बीमारी की खबर मीडिया में आते ही चारो तरफ खलबली सी मच गई है.
टीवी ऐक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan Stage 3 Breast Cancer) को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर हो गया है. करोड़ों लोगों के दिलों पर राज करने वाली हिना खान की बीमारी की खबर मीडिया में आते ही चारों तरफ खलबली सी मच गई है. अपनी बीमारी को लेकर हिना खान इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट शेयर किया है. जिसमें उन्होंने अपने फैंस को बताया कि वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर की बीमारी से जूझ रही हैं.
हिना खान ने बीमारी को लेकर किया ये इंस्टाग्राम पोस्ट
हिना खान ने बीमारी को लेकर जानकारी देते हुए अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, हेलो एवरीवन, जो लोग मुझे प्यार और मेरी परवाह करते हैं. मैं उनके लिए एक न्यूज शेयर करने जा रही हूं. मुझे स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर है. यह मेरी जिंदगी की अगली चुनौती है. मैं सभी को आश्वस्त करना चाहती हूं कि मैं ठीक हूं. मैं मजबूत हूं, दृढ़ हूं और इस बीमारी पर काबू पाने की पूरी कोशिश करुंगी. मेरा इलाज शुरू हो चुका है, और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर जरूरी काम करने के लिए तैयार हूं.
ब्रेस्ट कैंसर कैसे होता है?
ब्रेस्ट कैंसर एक ऐसा कैंसर है जो ब्रेस्ट के टिशू में शुरू होता है. और फिर ब्रेस्ट के सेल्स में धीरे-धीरे बढ़ने लगता है. जब कैंसर के सेल्स अनियंत्रित रूप से बढ़ने लगते हैं तो वह ट्यूमर का रूप ले लेती है. और फिर ब्रेस्ट कैंसर हो जाता है.
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर में क्या होता है शरीर का हाल
स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर में जिसे इनवेसिव ब्रेस्ट कैंसर भी कहा जाता है. स्तन और आस-पास के टिश्यूज जैसे छाती की मांसपेशियों और लिम्फ नोड्स में असामान्य रूप से कोशिकाएं बढ़ रही होती हैं. ट्यूमर आमतौर पर स्टेज 1 या 2 की तुलना में बड़े होते हैं, लेकिन कैंसर शरीर के अन्य भागों में नहीं फैला होता है.
इन कारणों के आधार पर ब्रेस्ट कैंसर की स्टेज निर्धारित की जाती है. जिसकी शुरुआत TNM टेस्ट से होती है.
T ट्यूमर के आकार के लिए है
N प्रभावित लिम्फ नोड्स की संख्या के लिए है.
M यह दर्शाता है कि क्या यह मेटास्टेसाइज़ हो गया है, या शरीर के अन्य भागों में फैल गया है. जो कि स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर के मामले में नहीं होता है.
ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण
एक या एक से अधिक गांठ आपके ब्रेस्ट में महसूस हो रहे हैं. साथ ही साथ यह गांठ काफी ज्यादा कठोर और उसमें अजीब सा दर्द हो रहा है तो वह ब्रेस्ट कैंसर के लक्षण हो सकते हैं. कभी-कभी ब्रेस्ट कैंसर में गांठ में दर्दनाक दर्द होता है. और इसे छूने पर दर्द बढ़ने लगता है. तो यह ब्रेस्ट कैंसर के सबसे आम लक्षण हैं. अगर आपको अपने ब्रेस्ट में गांठ फिल हो रहा है तो तुरंत डॉक्टर को दिखाएं.
ब्रेस्ट या अंडरआर्म में नई गांठ
दोनों ब्रेस्ट के साइज में परिवर्तन
निप्पल से ब्लड आना
ब्रेस्ट में खुजली होना
ब्रेस्ट के किसी खास भाग में खुजली या सूजन आना
ब्रेस्ट की स्किन के कलर में बदलाव आना
निप्पल में दर्द होना
निप्पल से पानी जैसा पदार्थ निकलना
ब्रेस्ट के किसी भी एरिया में दर्द होना
Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.
यह भी पढ़ें:
पुणे के एक ही परिवार के दो लोगों को हुआ Zika Virus इंफेक्शन, जानें इसके शुरुआती लक्षण
Check out below Health Tools-
Calculate Your Body Mass Index ( BMI )